CTET का एग्जाम दे रहा था युवक, दौड़ी-दौड़ी सेंटर पहुंची पुलिस, छात्र को देख दरोगा बोला- तुम तो…

up news 2024 12 15T183423.426 2024 12 f57550f1a97248a95a973319d03b2915

CTET का एग्जाम दे रहा था युवक, दौड़ी-दौड़ी सेंटर पहुंची पुलिस, छात्र को देख दरोगा बोला- तुम तो…

 यूपी के सुल्तानपुर में CTET परीक्षा के दौरान पुलिस ने पेपर दे रहे एक कैंडिडेट को पकड़ा है जो दूसरे का पेपर दे रहा था. आइए जानते हैं पूरा ममला।

सुल्तानपुर/अजीत गिरी. यूपी में 60 हजार रुपए में ठेका लेकर CTET परीक्षा देने वाले एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. उसे पैन कॉर्ड के माध्यम से टेक्निकल टीम ने पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले किया है।

ये भी पढ़ें 👉 इस राज्य में संविदा कर्मचारियों के लिए नए साल के पहले अच्छी खबर, सरकार ने शुरू की नियमितीकरण की प्रक्रिया, बनाई गई ये कमेटी

ये भी पढ़ें 👉 जनवरी में केन्द्रीय कर्मचारियों का इतना बढ़ सकता है डीए

ये पूरा मामला रविवार को कोतवाली नगर के गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर का है. जानकारी के अनुसार, रविवार को गोपाल पब्लिक स्कूल में CTET परीक्षा चल रही थी. प्रथम पाली में सुबह 9:30 से दिन में 12 बजे तक परीक्षा आयोजित थी. इस क्रम में प्रयागराज के तेलीयरगंज अंतर्गत मेंहदौरी निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर फर्जी परीक्षा देते हुए गौरव कुमार सिंह पुत्र झारखंडे सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी थाना शादीयाबाद गाजीपुर को पकड़ा गया।

जानकारी के मुताबिक, उसे फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ा गया है. वो फर्जी कार्ड से स्कूल के अंदर पहुंचा था और परीक्षा दे रहा था. इस बीच तकनीकी टीम पहुंची जिसने उसे पकड़ लिया. उसने टीम को बताया कि आदित्य से 60 हजार में ठेका लेकर वो परीक्षा देने आया था. उसने ये भी बताया कि मुझे पैसे की बहुत जरूरत थी इसलिए ऐसा किया अब मुझे माफ कर दे।

हालांकि मुन्ना भाई को पुलिस बुलाकर उसके हवाले किया गया. फर्जी पेपर देने पहुंचा छात्र को देखते ही दरोगा ने कहा तुम तो बहुत शातिर निकले. पुलिस उसे लेकर कोतवाली नगर ले आई है. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त गाजीपुर का रहने वाला है टेक्निकल टीम के द्वारा पकड़ा गया है पुलिस थाने लाकर अभियुक्त से पूछताछ कर रही है शरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की जा रही है 

ये भी पढ़ें 👉 Weather Update : समय से पहले शीतलहर, यूपी में लंबी खिंचेगी सर्दी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *