Primary Ka Master

छुट्टी के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को नहीं देना होगा शपथपत्र

अब बाहरी संस्था लेगी गुरुजी के निपुण बनने की परीक्षा,शिक्षक संघों ने बताया अव्यवहारिक आदेश
Written by Ravi Singh

छुट्टी के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को नहीं देना होगा शपथपत्र

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने शिक्षकों और कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान करते हुए, किसी भी प्रकार की छुट्टी के लिए शपथ पत्र देने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है। साथ ही, महिला शिक्षकों को अधिकतम 30 दिनों का बाल्य देखभाल अवकाश दिए जाने का निर्णय भी लिया गया है।

अब बाहरी संस्था लेगी गुरुजी के निपुण बनने की परीक्षा,शिक्षक संघों ने बताया अव्यवहारिक आदेश

महानिदेशक स्कूल शिक्षा, कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि वे इसी के अनुसार छुट्टी स्वीकृत करें।

विभाग ने छुट्टी की प्रक्रिया को सरलीकृत कर दिया है। अब किसी भी प्रकार की छुट्टी के लिए स्टांप पेपर पर शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।

बाल्य देखभाल अवकाश के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए, चुनाव, आपदा, जनगणना, और बोर्ड ड्यूटी की अवधि या उससे पांच दिन पहले की छुट्टी को बीएसए और बीईओ स्तर पर जांच के बाद मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा, बीईओ को इस छुट्टी को अनिवार्य रूप से अग्रसारित करना होगा।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join