Sarkari yojana

Child Investment Plan: अपने बच्चों का भविष्य बनाएं स्कियोर, ऐसे करें इनवेस्टमेंट प्लान, देखिए डिटेल्स

Child Investment Plan
Written by Ravi Singh

Child Investment Plan: अपने बच्चों का भविष्य बनाएं स्कियोर, ऐसे करें इनवेस्टमेंट प्लान, देखिए डिटेल्स

Child Investment Plan : आजकल महंगाई अपने चरम सीमा पर है बच्चों के पढ़ाई से लेकर पालन-पोषण के खर्चे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में माता-पिता को बच्चे के भविष्य की चिंता लगी रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे इनवेस्टमेंट investment प्लान और सेविंग savings के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आपके बच्चे का भविष्य सिक्योर रहेगा।

Child Investment Plan

Child Investment Plan

स्कूलों school की फीस लगातर बढ़ती जा रही है. आज के जामने पढ़ाई-लिखाई एक लग्जरी बनकर रह गया है. वहीं उच्च शिक्षा जैसे इंजीनियरिंग और मेडिकल कई पढ़ाई इतनी महंगी है कि लोगो को लोन लेने की नौबत आ जाती है. इसलिए आप जितना जल्दी बच्चे के लिए इनवेस्टमेंट investment प्लान या सेविंग saving शुरू कर दें, उतना ही अच्छा रहेगा।

म्यूचुअल फंड बन सकता है बेस्ट ऑप्शन | Child Investment Plan

म्यूचुअल फंड mutual fund निवेशकों के बीच काफी फेमेस हो गया है. इसमें आपको बैंक के एफडी FD या किसी अन्य सरकारी स्कीम से ज्यादा अच्छा ब्याज या रिटर्न मिल जाता है. म्यूचुअल फॅड mutual fund के एसआईपी को निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. म्यूचुअल फंड के सिप में आप हर महीने निवेश कर सकते हैं. इसके तहत आपको निवेश करने के लिए अलग-अलग अवधि का ऑप्शन दिया जाता है।

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक म्यूचुअल फंड में आपको सालाना 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न मिल जाता है. ये रिटर्न 13, 14 या 15 फीसदी भी हो सकता है. हालांकि म्यूचुअल फंड mutual fund के एसआईपी में ब्याज मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है. अगर आप बेटी है, तो आप सुकन्य समृद्धि योजना yojna का फायदा उठा सकते हैं. ये योजना सरकार government द्वारा खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू की गई है।

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना yojna केंद्रीय सरकार government द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई है. इस योजना में आपको म्यूचुअल फंड mutual fund की तरह कोई रिस्क नहीं होगा. इसमें आपकी जो भी राशि बनेगी, वो टैक्स फ्री होगी. सुकन्या समृद्धि योजना yojna के तहत आपकी बेटी जब 21 साल की हो जाएगी, तब आपको कुल पैसे मिल जाएंगे।

आप इन पैसों का इस्तेमाल बेटी की हाई एजुकेशन के लिए कर सकते हैं. एक माता-पिता दो बेटियों को नाम सुकन्य समृद्धि योजना yojna के तहत दर्ज कर सकता है. इस योजना yojna में 0 से 10 साल की लड़कियों का नाम दर्ज किया जा सकता है।

चिल्ड्रेन एजुकेशन प्लान

इसके अलावा आपको इंश्योरेंस कंपनियों company द्वारा बच्चों के लिए कई एजुकेशन प्लान ऑफर किए जाते हैं. आपको इस प्लान में इंश्योरेंस के साथ सविंग्स का भी कंपोनेट मिलता है. वहीं अगर आप कोई भी इंश्योरेंस insurance प्लान लेते हैं, तो उसमें अपने बच्चे को नॉमिनी बना सकते हैं. ऐसा करने पर अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसका सम अश्योर्ड नॉमिनी को दिया जाता है।

पब्लिक प्रोविडेट फंड (Public Provident Fund)

पब्लिक प्रोविडेट फंड में आप जितना जल्दी निवेश करते हैं, उतना ही बेहतर रहेगा. ये एक तरह का लंबी अवधि का निवेश है, पीपीएफ PPF में मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है. इसके अलावा ये एक सरकारी स्कीम scheme है, इसलिए इसमें निवेश करना सुरक्षित माना जाता है. इसमें रिटर्न भी आपको बाकी स्कीम से ज्यादा मिल जाएगा।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join