Primary Ka Master

छात्र ने परिक्षा में लिखी शादी की ऐसी परिभाषा देख टीचर आ गया सकते में, वायरल हुई Answer Sheet

high
Written by Ravi Singh

छात्र ने परिक्षा में लिखी शादी की ऐसी परिभाषा देख टीचर आ गया सकते में, वायरल हुई Answer Sheet..

स्कूल परीक्षाएं Exam आमतौर पर छात्रों के नींद और होश उड़ाने के लिए जानी जाती है, लेकिन अगर छात्र ही इन परिक्षाओं के जरिए टीचर्स teacher के होश उड़ाने लगे तो क्या होगा। दरअसल, हाल ही में एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर कुछ ऐसा जवाब लिखा है जिसे सुन टीजर teacher के तो होश उड़े ही साथ में उस छात्र की Answer Sheet भी वायरल होने लगी।दरअसल, इस छात्र को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान 10 नंबर के अंक वाले प्रश्न में शादी की परिभाषा (definition of marriage) बतानी थी, लेकिन इस छात्र ने जिस तरह से घुमा-फिरा कर शादी को परिभाषित किया उसे देख तो कोई भी सकते में आ जाए।

high

शादी की परिभाषा बताने में लगा दिया शैतानी दिमाग

असल में, इस छात्र ने इस प्रश्न Question के जवाब में बिना किसी सामाजिक तथ्य और अध्ययन के ही अपना दीमाग लगा कर उल्टा-सीधा लिख डाला। ऐसे में टीचर teacher ने भी छात्र के जवाब को बकवास बताते हुए उसे सीधे 0 नंबर दे दिया। चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर छात्र ने अपने उत्तर शादी की क्या परिभाषा बताई थी?

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join