छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की होगी तैनाती

छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की होगी तैनाती

अमेठी सिटी। बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर शिक्षकों का ट्रांसफर-समायोजन जल्द किया जाएगा। शुक्रवार तक खंड शिक्षा अधिकारी से 31 मार्च 2024 तक की छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की सूची तलब की गई है। शिक्षक और बच्चों का अनुपात आने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1000860089 1

जिले में शिक्षक लंबे समय से स्थानांतरण-समायोजन की मांग कर रहे थे। यह कवायद ग्रीष्मकालीन अवकाश में होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते यह स्थगित हो गई थी। नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पहले चरण में बीईओ से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं छात्र संख्या की जानकारी मांगी गई है। बीईओ से कहा गया है कि 31 मार्च 2024 तक की छात्र संख्या के आधार पर सूचना भेजें। बेसिक शिक्षा विभाग 19 जुलाई तक इस प्रक्रिया को पूरा करेगा। जिले के अंदर छात्र संख्या के अनुसार निर्धारित मानक से अधिक शिक्षकों वाले विद्यालय से कम शिक्षकों वाले विद्यालय में तबादला किया जाएगा।

डीएम की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कमेटी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करेगी। दो जुलाई को अधिक शिक्षक संख्या वाले और जरूरत वाले विद्यालयों का चिन्हांकन एवं पांच तक चिह्नित विद्यालयों में शिक्षकों की गणना की जाएगी। दस तक शिक्षकों की ओर से बीएसए कार्यालय में आपत्ति करनी होगी और समिति इसका निस्तारण करेगी। 11 तक आवश्यकता से अधिक शिक्षकों वाले विद्यालयों के शिक्षक अधिकतम 25 विद्यालयों का विकल्प आनलाइन देंगे। 13 तक बीएसए इन आवेदनों को सत्यापित करेंगे। 15 जुलाई तक एनआईसी के साफ्टवेयर के माध्यम से चिन्हित शिक्षकों की तबादला सूची जारी की जाएगी। 17 तक अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों के चिन्हित शिक्षकों को सेवा अवधि के आधार पर सूचीबद्ध किया जाएगा। आनलाइन पोर्टल पर 19 जुलाई को समायोजन की सूची जारी की जाएगी। इसी दिन शिक्षकों को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।

ये है मानक प्राथमिक विद्यालय में 30 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती की जाएगी। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती होगी। अगर इस मानक से विद्यालय में शिक्षक अधिक हैं तो हटाएं जाएंगे। साथ ही अगर जहां शिक्षक कम है वहां तैनाती की जाएगी।

नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मानक के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। अगर विद्यालय में मानक से अधिक शिक्षक हैं तो वहां से सबसे जूनियर शिक्षक को हटाया जाएगा।- संजय कुमार तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join