छात्र को ‘मे आई कम इन’ भूलना पड़ा भारी, शिक्षक ने किया कुछ ऐसा, जान कर हो जायंगे दंग, देखें वीडियो
कुछ छात्रों के क्लास class में देर से आने की परंपरा बहुत पुरानी है। आज के आधुनिक युग में भी कुछ छात्र अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के बाद ही स्कूल और कॉलेज की कक्षाओं class में पहुंचते हैं।जिसके कारण उन्हें शिक्षकों teacher की डांट भी खानी पड़ती है। कई बार नियमों के चलते शिक्षक teacher देर से आने वाले छात्रों को कक्षा में प्रवेश भी नहीं करने देते। कई बार छात्र को सबक सिखाने के लिए शिक्षक उसे पूरी कक्षा class के सामने हंसी का पात्र बना देते हैं ताकि वह दोबारा देर से आने से पहले 10 बार सोचे।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखे
👇👇
इंटरनेट पर आईआईटी IIT कानपुर का एक ऐसा ही वीडियो वायरल viral हो रहा है, जिसमें कक्षा में देर से आया एक छात्र अंदर आने की कोशिश कर रहा होता है, तभी वह छात्रों के शोर (हंसी की आवाज) से समझ जाता है कि कुछ गड़बड़ है। उसके बाद जो होता है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Leave a Comment