छात्र की पिटाई मामले में शिक्षिका निलंबित, पढिए पूरी सूचना
एटा : सकीट विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र की शिक्षिका द्वारा पिटाई कर दी गई। मामले में अभिभावक द्वारा शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों से शिकायत की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी BEO की जांच में प्रथम दृष्टया विद्यालय की शिक्षिका को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA द्वारा की गई है।बताया गया है कि दो दिन पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalay वैश्य खेड़िया में मामूली बात को लेकर यहां कार्यरत शिक्षिका प्रतिभा वर्मा द्वारा कक्षा छह में अध्यनरत छात्र गौरव की पिटाई कर दी गई। बच्चे को गंभीर चोटें आई। बच्चा अनाथ है और उसकी देखभाल अन्य परिवार के लोग ही कर रहे हैं।
मामले की शिकायत लेकर छात्र के पारिवारिजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA दिनेश कुमार से की। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल मामले की जांच कर रिपोर्ट report देने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारी BEO सकीट थान सिंह को दिए। उन्होंने प्रकरण की मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। शिक्षिका को छात्र की पिटाई करने का दोषी पाया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने अपनी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को सौंप दी। पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने दंडहीन शिक्षा के निर्देशों का अनुपालन न करने तथा मामले को गंभीर मानते हुए शिक्षिका को निलंबित किया है।