Category: Primary Ka Master

  • दीक्षा पोर्टल पर शार्ट कोर्स करेंगे शिक्षक, पढिए सूचना

    दीक्षा पोर्टल पर शार्ट कोर्स करेंगे शिक्षक, पढिए सूचना

    दीक्षा पोर्टल पर शार्ट कोर्स करेंगे शिक्षक, पढिए सूचना

    शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत दीक्षा पोर्टल Diksha portal के माध्यम से बेसिक के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों teacher के व्यावसायिक विकास के लिए शार्ट कोर्स course कराए जाने की व्यवस्था की गई है।

    Diksha Portal Kya Hai

    इसमें दीक्षा पोर्टल के माध्यम से नई शिक्षा नीति new education policy के हिसाब से डिजीटल शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के लिए ऑनलाइन शार्ट कोर्स कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति new education policy 2020 में शिक्षकों teacher के लिए डिजिटल तकनीकी के एकीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर दीक्षा पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों teacher के निरंतर व्यवसायिक विकास के लिए शार्ट कोर्स की एक व्यवस्था बनाई गई है।

    यह सभी कोर्स साक्षरता और शिक्षा में प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के लिए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. पवन कुमार ने शार्ट कोर्स से संबंधित जानकारी, कोर्स लिंक को प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों teacher के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं।

  • UPPCS-प्री और RO-ARO परीक्षा की डेट घोषित: दिसंबर में होगा एग्जाम; यहां देखें नोटिस

    UPPCS-प्री और RO-ARO परीक्षा की डेट घोषित: दिसंबर में होगा एग्जाम; यहां देखें नोटिस

    UPPCS-प्री और RO-ARO परीक्षा की डेट घोषित: दिसंबर में होगा एग्जाम; यहां देखें नोटिस

    1001295765 1001295773

  • 01 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत समायोजित शिक्षकों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पन्त्र भरवाने के सम्बन्ध में।

    01 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत समायोजित शिक्षकों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पन्त्र भरवाने के सम्बन्ध में।

    01 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत समायोजित शिक्षकों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पन्त्र भरवाने के सम्बन्ध में।

    विषयः 01 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत समायोजित शिक्षकों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पन्त्र भरवाने के सम्बन्ध में।

    0️⃣5️⃣ 1️⃣1️⃣ 2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣

    *सादर अभिवादन साथियों*

    आज दिनांक 5 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष विनय पांडेय जी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों और शिक्षक साथियों द्वारा श्री अजय कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती से मुलाकात करके शिक्षामित्र से शिक्षक पद पर स्थापित हुए शिक्षकों के पुरानी पेंशन हेतु विकल्प को भरवाने हेतु वार्ता किया गया।

    1001295935

    विषयः 01 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रुप में कार्यरत समायोजित शिक्षकों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पत्र भरवाने के सम्बन्ध में।

    महोदय

    सादर अवगत कराना है कि आपके कार्यालय के पत्र सं० बे०शि०/2898-904//2024-25 दिनांकः26.07.2024 द्वारा पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये है। जबकि जनपद में 01 अप्रैल 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत समायोजित शिक्षकों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने के लिए विकल्प पत्र नहीं भरवाया जा रहा है।

    इस राम्बन्ध में माननीय उच्चतम न्यायाल के आदेश संजय सिंह बनाम राज्य सरकार में निर्णय है कि तदर्थ रुप से नियुक्त कर्मी यदि आयेग द्वारा निर्धारित सामान्य भर्ती प्रक्रिया में चयनित होगा तो उसकी नियुक्ति तिथि नयी नियुक्ति न मानकर तदर्थ नियुक्ति वाली मानी जायेगी, जिससे उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके।

    पेंशन नियमावली 1961 नियम 3(8) में उल्लेख किया गया है कि कोई भी अस्थाई कर्मी यदि उसी विभाग में नियमित होता है या दूसरा पद ग्रहण करता है तो पुरानी पेंशन हेतु नियमित सेवा में अस्थाई सेवा जोड़ी जायेगी और उसे पुरानी पेंशन दी जायेगी। इन उपर्युक्त नियमों के आलोक में सन्दर्भित शिक्षकों का भी पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र भराया जाना नियमानुकूल होगा।

    > अतः आपसे अनुरोध है कि 01 अप्रैल 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षामित्र जो आज शिक्षक के रुप में समायोजित होकर कार्य कर रहे है उनको भी पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र भरवाने हेतु आदेश निर्गत करने का कष्ट करें।

    _*इस अवसर पर जिला मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला अनूप वर्मा सहित सैकड़ो शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।*

    *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती

    *_

    ╰•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅

  • ज्ञापन: दिनांक 8 नवंबर का अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में

    ज्ञापन: दिनांक 8 नवंबर का अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में

    ज्ञापन: दिनांक 8 नवंबर का अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में

    photo 6145594358418750855 y

  • मनमानी :नहीं खोला स्कूल छात्र इंतजार के बाद लौटे,प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब

    मनमानी :नहीं खोला स्कूल छात्र इंतजार के बाद लौटे,प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब

    मनमानी :नहीं खोला स्कूल छात्र इंतजार के बाद लौटे,प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब

    कंपिल। दीपावली पर पांच दिन अवकाश रहने के बाद छठे दिन सोमवार को भी ब्लॉक कायमगंज क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सिरसा मजरा शादनगर नहीं खुला। काफी देर इंतजार करने के बाद छात्र-छात्राएं घर लौट गए।

    उच्चाधिकारियों को जानकारी हुई तो प्रधानाध्यापक ने दोपहर बाद विद्यालय का ताला किसी से खुलवा दिया, लेकिन खुद विद्यालय जाना मुनासिब नहीं समझा।

    1000856508 2

    प्राथमिक विद्यालय सिरसा मजरा शादनगर में सुबह बच्चे आए तो स्कूल के गेट पर ताला लगा था। कुछ देर रुकने के बाद छात्र-छात्राएं घर लौट गए। दोपहर करीब 12:20 तक विद्यालय के ताले नहीं खोले गए थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

    इस पर प्रधानाध्यापक ने किसी से कहकर स्कूल खुलवा दिया। दोपहर बाद विद्यालय का गेट खुला था, लेकिन स्कूल में न तो बच्चे थे और न ही शिक्षक। जानकारी करने पर पता चला कि विद्यालय में 126 बच्चे पंजीकृत हैं।

    स्कूल में विनय सागर प्रधानाध्यापक, समर राणा, यशवीर सिंह सहायक अध्यापक व मंजू यादव शिक्षामित्र हैं। दोनों सहायक अध्यापक अवकाश पर होना बताए गए।

    प्रधानाध्यापक विनय सागर से संपर्क किया गया तो उनकी पत्नी ने फोन उठाया और कुछ देर बाद बात कराने की बात कही। दोबारा संपर्क किया तो फोन नहीं उठा।

    खंड शिक्षाधिकारी कायमगंज ओपी पाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सिरसा मजरा शादनगर के बंद होने की जानकारी मिली थी। प्रधानाध्यापक विनय सागर को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया।

    प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। अगर विद्यालय बंद रखा गया तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

  • 69000 शिक्षक भर्ती मामला:अभ्यर्थियों ने सीएम की पीएम से मुलाकात को बताया चुनावी, आज मिलेंगे राहुल गांधी से

    69000 शिक्षक भर्ती मामला:अभ्यर्थियों ने सीएम की पीएम से मुलाकात को बताया चुनावी, आज मिलेंगे राहुल गांधी से

    69000 शिक्षक भर्ती मामला:अभ्यर्थियों ने सीएम की पीएम से मुलाकात को बताया चुनावी, आज मिलेंगे राहुल गांधी से

    69000 शिक्षक भर्ती मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को अभ्यर्थियों ने चुनावी मुलाकात बताया है, क्योंकि यह मामला प्रदेश सरकार का है इसमें प्रधानमंत्री की कोई भूमिका ही नहीं हैं। प्रदेश सरकार चाहे तो इस मामले का तत्काल समाधान हो सकता है।

    Screenshot 2024 11 05 072620

    आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बयान जारी कर कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू कराने में हुई विसंगति को दूर करने का मामला विधानसभा उपचुनाव से पहले निकालने की बात बेमानी है। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी ओबीसी समाज के कई नेता प्रधानमंत्री से मिले थे और हल निकाले जाने का आश्वासन दिया था।

    किंतु आज तक हल नहीं निकल पाया। यही कारण है कि हमें इस बार भी यकीन नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यदि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्याय देना ही चाहते थे तो हाईकोर्ट डबल बेंच का फैसला आने पर क्यों नहीं दिए। उस समय प्रदेश सरकार और विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे रहे, मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। यूपी में उपचुनाव आया तो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी याद आने लगे।

    राहुल से मिलेंगे अभ्यर्थी

    69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रायबरेली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से मिलेगा। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे धनंजय गुप्ता ने बताया कि चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी राहुल से मिलकर न्याय दिलाने की मांग करेंगे। वहीं सोमवार को अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में देवरिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से भी मिला है।

  • School Holiday:नवंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश

    School Holiday:नवंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश

    School Holiday:नवंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश

    दीपावली Diwali का त्योहार समाप्त हो चुका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। नवंबर में कई महत्वपूर्ण important त्योहार और अवसर हैं, जिन पर देशभर के विभिन्न राज्यों state में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

    Complete schedule of holidays in November 1024x576 1

    नवंबर में छुट्टियों की प्रमुख तारीखें

    इस महीने mahibe में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार मनाए जाएंगे, जिससे स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा। प्रमुख छुट्टियों की सूची निम्नलिखित है:

    1. छठ पूजा:

    – तारीख: 5 से 7 नवंबर

    – विवरण: छठ पूजा एक महत्वपूर्ण त्योहार है, विशेषकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश UP में। इसे सूर्य देव और छठी माई की पूजा के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर कई राज्यों state में 7 नवंबर को छुट्टी रहेगी।

    2. गुरु नानक जयंती:

    – तारीख: 15 नवंबर

    – विवरणः यह दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को लेकर देशभर में कई स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, जिससे छात्रों student को इस दिन का महत्व समझने का मौका मिलेगा।

    3. कार्तिक पूर्णिमाः

    – तारीख: 24 नवंबर

    – विवरणः कार्तिक पूर्णिमा एक प्रमुख हिंदू पर्व है, जो पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इसे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और स्नान का दिन माना जाता है। इस दिन भी छुट्टी Holiday रहेगी, जिससे छात्रों को अवसर मिलेगा धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का।

    4. गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवसः

    – तारीख: 24 नवंबर

    – विवरणः गुरु तेग बहादुर, जो सिखों के नवें गुरु हैं, की शहादत का दिन भी इसी तारीख को आता है। इस दिन स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा, जिससे छात्र इस महान व्यक्तित्व की विरासत को समझ सकें।

    छुट्टियों की कुल संख्या

    नवंबर november का महीना छुट्टियों holiday की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण important है, जिसमें लगभग 5 से 6 छुट्टियां रहेंगी। इनमें सप्ताहांत भी शामिल हैं। यदि हम पूरे महीने की छुट्टियों holiday की बात करें, तो यह वर्ष का सबसे अधिक छुट्टियों वाला महीना है, जिसमें कई त्यौहारों festival के कारण छात्रों को अतिरिक्त अवकाश मिलेगा।

    Read more

    शिक्षा विभाग के आदेश को सरकार ने बताया फर्जी! शिक्षामित्र अनुदेशक पर मीडिया और नेता कब करेंगे सवाल

  • बड़ी खबर:  पांच शिक्षक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

    बड़ी खबर: पांच शिक्षक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

    बड़ी खबर: पांच शिक्षक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

  • Primary Ka Master : DG बेसिक शिक्षा तो सोच ही रहीं थी और बाद में इस प्रक्रिया को भ्रामक खबर बता के निकल ली, लेकिन उनके आज्ञाकारी तेज BSA बाराबंकी ने 5 स्कूलों का कर दिया विलय😄😃😃

    Primary Ka Master : DG बेसिक शिक्षा तो सोच ही रहीं थी और बाद में इस प्रक्रिया को भ्रामक खबर बता के निकल ली, लेकिन उनके आज्ञाकारी तेज BSA बाराबंकी ने 5 स्कूलों का कर दिया विलय😄😃😃

    Primary Ka Master : DG बेसिक शिक्षा तो सोच ही रहीं थी और बाद में इस प्रक्रिया को भ्रामक खबर बता के निकल ली, लेकिन उनके आज्ञाकारी तेज BSA बाराबंकी ने 5 स्कूलों का कर दिया विलय😄😃😃

    📌DG बेसिक शिक्षा तो सोच ही रहीं थी और बाद में इस प्रक्रिया को भ्रामक खबर बता के निकल ली*

    *लेकिन उनके आज्ञाकारी तेज BSA बाराबंकी ने 5 स्कूलों का कर दिया विलय*😄😃😃

    1001295442

  • स्कूलों के मर्ज का निर्णय दलित, पिछड़े व गरीबों के खिलाफ :प्रियंका

    स्कूलों के मर्ज का निर्णय दलित, पिछड़े व गरीबों के खिलाफ :प्रियंका

    स्कूलों के मर्ज का निर्णय दलित, पिछड़े व गरीबों के खिलाफ :प्रियंका

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया कि उप्र की भाजपा सरकार ने 27,764 प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। यह कदम शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ दलित, पिछड़े, गरीब और वंचित तबकों के बच्चों के खिलाफ है।

    स्कूलों के मर्ज का निर्णय दलित, पिछड़े व गरीबों के खिलाफ :प्रियंका

    यूपीए सरकार शिक्षा का अधिकार कानून लाई थी, जिसके तहत व्यवस्था की गई थी कि हर एक किलोमीटर की परिधि में एक प्राइमरी स्कूल हो ताकि हर तबके के बच्चों के लिए स्कूल सुलभ हो सके। कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का मकसद मुनाफा कमाना नहीं बल्कि जनता का कल्याण करना है। भाजपा नहीं चाहती कि कमजोर तबके के बच्चों के लिए शिक्षा सुलभ हो।