Category: Primary Ka Master

  • उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी महिला आयोग ने अहम दिशा निर्देश प्रस्तावित किए

    उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी महिला आयोग ने अहम दिशा निर्देश प्रस्तावित किए

    उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी महिला आयोग ने अहम दिशा निर्देश प्रस्तावित किए

    उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी महिला आयोग ने अहम दिशा निर्देश प्रस्तावित किए हैं जिसके तहत पुरुष दर्जी को महिलाओं के कपड़ों का माप लेने की मनाही की गई है

    UP News

    बुटीक सेंटर्स पर महिलाओं के कपड़ों का माप पुरुषों की बजाय महिलाओं द्वारा लिया जाएगा. इससे संबंधित आदेश सभी जिलों को भी जारी कर दिए गए हैं.इसके साथ ही जिम को लेकर भी ऐसे ही नियम तय किए गए हैं. महिलाओं के लिए जिम संचालकों को महिला ट्रेनर भी रखनी होंगी.

  • शर्मनाक वारदात: दुष्कर्म से बचने सड़क पर अर्धनग्न दौड़ी शिक्षिका, बहाने से ले गया था परिचित…FIR दर्ज

    शर्मनाक वारदात: दुष्कर्म से बचने सड़क पर अर्धनग्न दौड़ी शिक्षिका, बहाने से ले गया था परिचित…FIR दर्ज

    शर्मनाक वारदात: दुष्कर्म से बचने सड़क पर अर्धनग्न दौड़ी शिक्षिका, बहाने से ले गया था परिचित…FIR दर्ज

    कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक युवक ट्यूशन पढ़ाने निकली शिक्षिका को उसकी सहेली से बात कराने के बहाने अपने घर ले गया। वहां जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया। मना करने पर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के विरोध करने पर मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया।

    शर्मनाक वारदात: दुष्कर्म से बचने सड़क पर अर्धनग्न दौड़ी शिक्षिका, बहाने से ले गया था परिचित…FIR दर्ज
    अर्धनग्न हालत में घर से भागकर पीड़िता ने अपनी लाज बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मूल रूप से औरैया की रहने वाली शिक्षिका दामोदरनगर में किराए पर कमरा लेकर भाई के साथ रहती है। शिक्षिका के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे वह घर से कुछ दूरी पर रहने वाले बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने गई थी।

    इस दौरान उसकी एक सहेली का दोस्त वैभव स्कूटी से अपने एक साथी के साथ आया और उससे बात कराने का दबाव बनाने लगा। कहने लगा, सहेली मुझसे नाराज है। घर आ रही है, तुम साथ चलो और उससे बात करा दो। पहले तो उसने टालने का प्रयास किया, लेकिन जब वैभव रास्ता रोककर खड़ा हो गया।

    जबरदस्ती उतार दिए थे कपड़े

    इस पर शिक्षिका स्कूटी में दोनों के साथ बैठकर राम जानकी मंदिर के पास स्थित उसके घर आ गई। साथ बैठा युवक कहीं और चला गया जबकि वैभव उसे घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करते हुए जबरदस्ती उसके कपड़े उतार दिए।

    अर्धनग्न हालत में दौड़ी बाहर

    युवती ने वैभव को धक्का दिया और हाथ में अपने कपड़े लेकर अर्धनग्न हालत में घर से बाहर निकलकर पास की एक दुकान पर खड़ी महिला की मदद से कपड़े पहने और उसके फोन से भाई को कॉल कर जानकारी दी। इस बीच घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। हालांकि उनके पहुंचने से पहले वैभव फरार हो गया।

    शराब की बोतल दिखाकर बोला… दो घूंट पी लो

    पीड़िता ने बताया कि घर के अंदर सहेली को न पाकर उसने सवाल किया तो आरोपी ने कुछ देर में आने की बात कही। इस बीच आरोपी शराब की बोतल और गिलास लेकर आया और बोला दो घूंट पी लो। मना करने पर गाली गलौज करने लगा। साथ ही विरोध करने पर मारपीट की और फिर दुष्कर्म की कोशिश की। मदद बुलाने के लिए फोन उठाया तो आरोपी ने पटककर तोड़ डाला।

    मजिस्ट्रेट के सामने बयान नहीं करा रही युवती

    एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर पर आरोपी वैभव वर्मा व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है। हालांकि शिक्षिका ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है।

    सहेली बोली- आरोपी कई युवतियों से कर चुका है अभद्र व्यवहार

    शिक्षिका से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपी वैभव वर्मा शुरू से ही झगड़ालू स्वभाव का रहा है। उसके इसी खराब आचरण की वजह से शिक्षिका की सहेली ने आरोपी से बातचीत व मेलजोल बंद कर दिया था। बंद बातचीत को दोबारा शुरू कराने के बहाने ही आरोपी शिक्षिका को अपने घर ले गया था।

    मां-पिता घर पर मौजूद नहीं थे

    दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए सहेली को भी बुलाया। सहेली ने बताया कि वैभव ने उसके अलावा भी कई लड़कियों के साथ गलत आचरण किया था। चूंकि घटना के समय उसके मां-पिता घर पर मौजूद नहीं थे।

    झगड़ालू स्वभाव और चरित्रहीनता से परेशान थे लोग

    ऐसे में पुलिस का मानना है कि आरोपी प्लानिंग के साथ ही पीड़िता को घर लाया था। वहीं, आरोपी दामोदरनगर की जिस गली में रहता है, वहां आसपास रहने वाले भी उसके झगड़ालू स्वभाव और चरित्रहीनता से परेशान थे।

    गली में रहने वाले लोग रह गए स्तब्ध

    उधर, शिक्षिका जिस तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अर्धनग्न स्थिति में सड़क पर भागी तो गली में रहने वाले लोग स्तब्ध रह गए। किसी को यह समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। लोग यह समझ नहीं पाए कि आखिर कौन है और ऐसे क्यों भाग रही है।

     

  • 16 तारीख को अवकाश से संबंधित आदेश जिलाधिकारी महोदय जी का

    16 तारीख को अवकाश से संबंधित आदेश जिलाधिकारी महोदय जी का

    16 तारीख को अवकाश से संबंधित आदेश जिलाधिकारी महोदय जी का

    1001298617

  • Teacher diary: दिनांक 08 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

    Teacher diary: दिनांक 08 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

    Teacher diary: दिनांक 08 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

    Screenshot 2024 11 08 050649 Screenshot 2024 11 08 050623 Screenshot 2024 11 08 050602

  • मदरसों के 37000 विद्यार्थियों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल

    मदरसों के 37000 विद्यार्थियों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल

    मदरसों के 37000 विद्यार्थियों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल

    लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट से मदरसा शिक्षा परिषद की कामिल (स्नातक) और फाजिल (परास्नातक) की डिग्री असांविधानिक घोषित होने के बाद मदरसों के करीब 37000 विद्यार्थियों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। इनका प्रवेश निरस्त होगा या फिर पढ़ाई जारी रहेगी, इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नही है।

    fimg notice1

    उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से करीब 16460 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। इनमें 560 मदरसे सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त हैं। इनमें मुंशी-मौलवी हाई स्कूल समकक्ष, आलिम इंटर समकक्ष, कामिल स्नातक और फाजिल परास्नातक के समकक्ष पढ़ाई होती है। कामिल और फाजिल को यूजीसी से मान्यता नही है लेकिन मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षक की नियुक्ति के लिये दोनों डिग्रियों को मान्यता दी जाती है।

    मौजूदा समय में कामिल में प्रथम, द्वितीय और
    तृतीय वर्ष में करीब 28000 छात्र-छात्राएं और फाजिल के प्रथम व द्वितीय वर्ष में 9000 विद्यार्थी हैं। बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने कहा कि शासन से निर्देश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

    भाषा विवि से संबद्धता का शासन में लटका मामला

    मदरसा बोर्ड की कामिल और फाजिल की डिग्री को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि से संबद्धता कराने का मामला शासन में करीब बाई से लटका हुआ है। यह मामला 19 फरवरी 2022 में उच्च शिक्षा अनुभाग-1 के संयुक्त सचिव को भेजा गया था।

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके अलावा न्याय विभाग से भी सलाह ली जाएगी।

    – जे रीभा, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण

  • बाद में सेवा में आने वाले शिक्षकों का पहले तबादले का नियम निरस्त, हाईकोर्ट ने नीति के कुछ अंशों को किया खारिज

    बाद में सेवा में आने वाले शिक्षकों का पहले तबादले का नियम निरस्त, हाईकोर्ट ने नीति के कुछ अंशों को किया खारिज

    बाद में सेवा में आने वाले शिक्षकों का पहले तबादले का नियम निरस्त, हाईकोर्ट ने नीति के कुछ अंशों को किया खारिज

    लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने परिषदीय शिक्षकों की तबादला नीति के कुछ अंशों को निरस्त कर दिया है। अदालत ने बाद में सेवा में आने वाले शिक्षकों का पहले तबादला करने और विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात के आधार पर शिक्षकों के समायोजन के मानक को सही न मानते हुए इसे निरस्त कर दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति मनीष माथुर की एकल पीठ ने पुष्कर सिंह चंदेल, राहुल पांडेय, सौरभ शुक्ला, उदय प्रताप सिंह व अन्य शिक्षकों की याचिका पर दिया।

    1001234016 3 1

    याचिका में शिक्षकों ने मुख्यतः बाद में सेवा में आने वाले शिक्षकों का पहले तबादला करने के प्रावधान का विरोध किया था। उनका कहना था इस नियम से जूनियर शिक्षकों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा और उनका स्थानांतरण होता रहेगा, जबकि

    वरिष्ठ शिक्षकों के तबादले की संभावना कम रहेगी। इसके अलावा शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात के आधार पर शिक्षकों की तबादला नीति को चुनौती दी गई। याचियों का तर्क था कि यह नियम शिक्षा के अधिकार और शिक्षक सेवा नियमावली के खिलाफ है।

    तबादला नीति के ये अंश किए निरस्त

    अदालत ने सभी पक्षों की सुनने के बाद 26 जून 2024 को जारी आदेश के 3, 7, 8 और 9वें बिंदु को निरस्त कर दिया है। आदेश के तीसरे बिंदु में मानकों के अनुसार अधिक शिक्षकों की संख्या वाले विद्यालयों और शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों को चिह्नित करने, 7वें बिंदु में जूनियर शिक्षकों को अधिक मानते हुए उनके स्थानांतरण की सूची, 8वें बिंदु में विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात को तय करने के तरीके और 9वां बिंदु एक ही विषय के दो अध्यापकों के कार्यरत होने पर जूनियर शिक्षकों का तबादला प्राथमिकता पर करने का प्रावधान था।

  • बेसिक की तबादला नीति के इन अंशों को किया निरस्त

    बेसिक की तबादला नीति के इन अंशों को किया निरस्त

    बेसिक की तबादला नीति के इन अंशों को किया निरस्त

    तबादला नीति के इन अंशों को किया निरस्त

    ■ अदालत ने सभी पक्षों की सुनने के बाद 26 जून 2024 को जारी आदेश के 3, 7, 8 और 9वें बिंदु को निरस्त कर दिया है। आदेश के तीसरे बिंदु में मानकों के अनुसार अधिक शिक्षकों की संख्या वाले विद्यालयों और शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों को चिह्नित करने।

    बेसिक की तबादला नीति के इन अंशों को किया निरस्त

    ■ 7वें बिंदु में जूनियर शिक्षकों को अधिक मानते हुए उनके स्थानांतरण की सूची, 8वें बिंदु में विद्यार्थी- शिक्षक अनुपात को तय करने के तरीके और 9वां बिंदु एक ही विषय के दो अध्यापकों के कार्यरत होने पर जूनियर शिक्षकों का तबादला प्राथमिकता पर करने का प्रावधान था।

  • PRIMARY KA MASTER NEWS:चार दिसंबर को विद्यार्थी देंगे परख परीक्षा

    PRIMARY KA MASTER NEWS:चार दिसंबर को विद्यार्थी देंगे परख परीक्षा

    PRIMARY KA MASTER NEWS:चार दिसंबर को विद्यार्थी देंगे परख परीक्षा

    लखनऊ : चार दिसंबर को होने वाले परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश के 9,715 सरकारी व निजी स्कूलों के 2.90 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परख परीक्षा में कक्षा तीन, छह व नौ के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान इत्यादि विषयों में उनकी समझ को आंका जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) इस सर्वे की मदद से आगे पाठ्यक्रम में जरूरी संशोधन व नई योजनाएं बनाएगी।

    जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले चार सौ से ज्यादा स्कूल

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को प्रदेश में परख सर्वेक्षण कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के आधारभूत, प्रारंभिक और मध्य स्तर पर छात्रों की दक्षताओं का मूल्यांकन,

    विश्लेषण और संवर्धन करना है। सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य व जिला विद्यालय निरीक्षकों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    वहीं 10 हजार कक्ष निरीक्षक बनाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के प्रशिक्षुओं, बीएड व एमएड प्रशिक्षुओं, कालेज के छात्र व सेवानिवृत्त शिक्षक आदि शामिल हैं। विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। कक्षा तीन के

    विद्यार्थियों को 90 मिनट में 45 सवालों का जवाब देना होगा। भाषा हमारे आसपास की दुनिया व गणित विषय के 15-15 सवालों के जवाब देने होंगे।

    कक्षा छह के विद्यार्थियों को 51 सवालों का जवाब 90 मिनट में देना होगा। भाषा के 15 प्रश्न और हमारे आसपास की दुनिया व गणित के 18-18 सवाल पूछे जाएंगे। कक्षा नौ के विद्यार्थियों को 120 मिनट में 60 सवालों का जवाब देना होगा।

     

  • छठ पूजा के पर्व पर दिनांक 08.11.2024 दिन (शुकवार) को जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित

    छठ पूजा के पर्व पर दिनांक 08.11.2024 दिन (शुकवार) को जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित

    छठ पूजा के पर्व पर दिनांक 08.11.2024 दिन (शुकवार) को जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित

    go 1

  • Viral Video: मास्टर जी बोले- गाय पर निबंध लिखो,बच्चा निकला डेढ़ शाना, लिखी ऐसी चीज लोटपोट हो गए सभी- देखे वायरल वीडियो

    Viral Video: मास्टर जी बोले- गाय पर निबंध लिखो,बच्चा निकला डेढ़ शाना, लिखी ऐसी चीज लोटपोट हो गए सभी- देखे वायरल वीडियो

    Viral Video: मास्टर जी बोले- गाय पर निबंध लिखो,बच्चा निकला डेढ़ शाना, लिखी ऐसी चीज लोटपोट हो गए सभी- देखे वायरल वीडियो

    बचपन के दिनों में हमें निबंध लिखने को कई बार कहा जाता था। इसमें एक निबंध गाय पर भी होता था। हां छोटे बच्चों को अधिकतर गाय के ऊपर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है।इस वायरल Viral वीडियो video में मास्टर साहब ने भी अपने छात्र को गाय के ऊपर निबंध लिखने के लिए कहा।

    नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखे
    👇👇👇👇👇
    https://www.instagram.com/reel/Cr2RI10Ivvy/?igsh=amg1bHl1MG1qdGJi

    लेकिन बच्चे ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसे देखकर मास्टर साहब ने भी अपना माथा पीट लिया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया social media पर बड़ा वायरल Viral हो रहा है। लोग बच्चे का जवाब देकर लोटपोट हो रहे हैं।