Category: Primary Ka Master

  • विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते समय से नहीं मिल पाता शिक्षामित्रों का मानदेय

    विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते समय से नहीं मिल पाता शिक्षामित्रों का मानदेय

    विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते समय से नहीं मिल पाता शिक्षामित्रों का मानदेय

    विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते समय से नहीं मिल पाता शिक्षामित्रों का मानदेय

     

  • इस राज्य में नए साल से पहले होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण! दिल्ली तक पहुंची अनियमित कर्मचारियों की फाइल

    इस राज्य में नए साल से पहले होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण! दिल्ली तक पहुंची अनियमित कर्मचारियों की फाइल

    इस राज्य में नए साल से पहले होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण! दिल्ली तक पहुंची अनियमित कर्मचारियों की फाइल

    देश Desh की राजधानी दिल्ली के सैकड़ों संविदा सफाई कर्मचारी अपने नियमितीकरण की राह देख रहे हैं। लंबे समय से वे खुद के नियमित करने की मांग कर रहे हैं।उनकी यह मांग अब देश की संसद तक पहुंच गई है। अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने अपने रिपोर्ट संसद में पेश करते हुए कहा है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उन सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए, जिन्होंने 10 साल year की सेवा पूरी कर ली है। अगर इस पर संज्ञान लिया जाता है तो संविदा आधार पर नौकरी jobs कर रहे सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ मिल सकता है।

    Contract Employees Regularization News Latest समिति ने कहा है कि एमसीडी में 10 साल या उससे अधिक समय की नियमित सेवा देने के बावजूद कई सफाई कर्मचारियों karmchariyon को सेवा में ‘ब्रेक’ के कारण नियमितीकरण के लाभ से वंचित किया जा रहा है।

    इस राज्य में नए साल से पहले होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण! दिल्ली तक पहुंची अनियमित कर्मचारियों की फाइल

     संसदीय समिति ने कहा कि एमसीडी को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ में शिकायत संबंधी रजिस्टर को दुरुस्त रखना चाहिए।समिति की रिपोर्ट report में कहा गया है कि यह महसूस किया जाता है कि कई बार ऐसी शिकायतों के उचित रिकॉर्ड record के बिना एससी/एसटी प्रकोष्ठ के अधिकारियों द्वारा उनकी अनदेखी किए जाने की आशंका होती है। रिपोर्ट report के अनुसार समिति का यह सुविचारित मत है कि शिकायत रजिस्टर को दुरुस्त रखने से एससी/एसटी कर्मचारियों के मुद्दों का समयबद्ध तरीके से निपटारे का मार्ग प्रशस्त होगा।

    समिति ने कहा कि उसने इस तथ्य का संज्ञान लिया है कि एमसीडी में 10 या उससे अधिक वर्षों year की नियमित सेवाएं देने के बावजूद कई सफाई कर्मचारियों karmchariyon को सेवा में ‘ब्रेक’ के कारण नियमितीकरण के लाभ से वंचित किया जा रहा है। इसलिए समिति दृढ़ता से दोहराती है कि सुप्रीम कोर्ट SC के आदेश के अनुसार, सभी दैनिक वेतनभोगी/आउटसोर्स सफाई कर्मचारी karchari जिन्होंने सेवा में ‘ब्रेक’ के साथ या बिना ‘ब्रेक’ के 10 वर्ष year की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें नियमित किया जाना चाहिए।

  • हस्ताक्षर बनाकर चले जाने पर 20 शिक्षामित्र और अनुदेशको को कारण बताओ नोटिस

    हस्ताक्षर बनाकर चले जाने पर 20 शिक्षामित्र और अनुदेशको को कारण बताओ नोटिस

    हस्ताक्षर बनाकर चले जाने पर 20 शिक्षामित्र और अनुदेशको को कारण बताओ नोटिस

    मिर्जापुर: परिषदीय विद्यालयों vidalaya की 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई। इसका समापन 10 दिसंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता स्थल से 20 शिक्षामित्र व अनुदेशक हस्ताक्षर बनाकर मौके से गायब हो गए।उनको कारण बताओ नोटिस notice जारी किया गया है। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिले district के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतियोगिता का दो दिन days आयोजन होना था। कई समितियों का गठन कर प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दी गई थी।

    हस्ताक्षर बनाकर चले जाने पर 20 शिक्षामित्र और अनुदेशको को कारण बताओ नोटिस
    हस्ताक्षर बनाकर चले जाने पर 20 शिक्षामित्र और अनुदेशको को कारण बताओ नोटिस

     

     इसमें से कई लोग आए तो लेकिन उद्घाटन समारोह के बाद वे आयोजन स्थल से गायब हो गए। बीच में कई बार जरूरत पड़ने पर उनको बुलाया गया लेकिन वे नहीं आए। बीएसए BSA अनिल कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर बनाकर मौके से गायब होने वाले शिक्षामित्रों अथवा अनुदेशकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। इसके बाद संबंधित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बीएसए BSA ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

     

  • UP Whether Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज… कड़ाके की ठंड शुरू होगी, कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

    UP Whether Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज… कड़ाके की ठंड शुरू होगी, कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

    UP Whether Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज… कड़ाके की ठंड शुरू होगी, कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

    UP Whether Update : उत्तर प्रदेश uttar pradesh में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से यूपी UP में सोमवार को मौसम whether का मिजाज बदला नजर आया और अधिकांश हिस्सों में दिन में भी बादल छाए रहे।मौसम विभाग whether department का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। अगले दो दिनों days के भीतर यूपी up के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं तराई इलाकों में घना कोहरा रहेगा।

    मौसम विभाग whether department ने मंगलवार के लिए दस से ज्यादा तराई इलाकों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को उरई में सर्वाधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं प्रयागराज में 28.2 डिग्री और अयोध्या में अधिकतम 26.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में सबसे कम 8 डिग्री, मेरठ में 8.1 डिग्री और अयोध्या व नजीबाबाद में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

    UP Whether Update

    इन इलाकों में है कोहरे का अलर्ट , UP Whether Update

    मौसम विभाग whether department ने मंगलवार को देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या आदि इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

     

  • Written Result : Civil Services (Main) Examination, 2024: UPSC सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें

    Written Result : Civil Services (Main) Examination, 2024: UPSC सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें

    Written Result : Civil Services (Main) Examination, 2024: UPSC सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें

    यूपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, UPSC सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी-

    संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसी के साथ परिणाम की पीडीएफ फाइल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। इसमें मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर साझा किया गया है।

    सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। रिजल्ट के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथियां तय समय पर जारी की जाएंगी। इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किए जाएंगे।

    ऐसे चेक करें परिणाम

    ऐसे चेक करें परिणाम

    यूपीएससी मेंस एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
    इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
    अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
    इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।
    जिन अभ्यर्थियों का नाम/ रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे ही अंतिम चरण के लिए सफल माने जाएंगे

  • बच्चों की उपस्थिति कम मिली, एमडीएम में गड़बड़ी

    बच्चों की उपस्थिति कम मिली, एमडीएम में गड़बड़ी

    बच्चों की उपस्थिति कम मिली, एमडीएम में गड़बड़ी

    श्रावस्ती, । जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय भंभरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और शिक्षिका को फटकार लगायी और शत- प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति कराने का निर्देश दिया।

    निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से बातचीत की। इस दौरान छात्रों को प्रतिदिन समय से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान डीएम ने बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से एक

    छात्रा को ब्लैकबोर्ड पर जोड़ व गुणा के सवाल दिये। छात्रा की ओर से सवाल सही हल करने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्न होकर छात्रा को अपना पेन भेंट किया। जिससे छात्रा बहुत खुश हुई।

    निरीक्षण के दौरान ही जिलाधिकारी ने पाया कि मिड डे मील के तहत विद्यालय में बच्चों को उपयुक्त स्थान पर भोजन नहीं खिलाया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान शिक्षिका एवं रसोईया को कड़ी फटकार लगायी और भविष्य में ऐसी गलती दुबारा न करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई भी खराब मिली। इस पर एक बार फिर से शिक्षिका को बेहतर ढंग से विद्यालय की साफ- सफाई कराने का निर्देश दिया।

  • Alert : बैंकिंग फ्रॉड/वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या तरीके अपनाएं… जानकारी ही बचाव है

    Alert : बैंकिंग फ्रॉड/वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या तरीके अपनाएं… जानकारी ही बचाव है

    Alert : बैंकिंग फ्रॉड/वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या तरीके अपनाएं… जानकारी ही बचाव है

    पोस्ट को मूल रूप में ही शेयर करें

    अपडेटेड पोस्ट..
    BY निर्भय सिंह,
    लखनऊ।

    *बैंकिंग फ्रॉड/वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या तरीके अपनाएं…*

    _जानकारी ही बचाव है_

    ■ *तरीका नम्बर:1-* साइबर अपराधी अक्सर कोई नार्मल मैसेज भेजकर बिजली बिल बकाया ,या बैंक खाते में पैन-आधार लिंक नही है ,इस तरह का मैसेज भेजकर दिए गए नम्बर पर कॉल करने को कहते हैं।
    *ऐसी स्थिति में ध्यान दें कि सर्वप्रथम आपको ऐसे मैसेज का कोई रिप्लाई नही देना है। यदि वह आपसे 1 रुपये या 10 रुपये या अन्य कोई राशि ट्रांसफर करने को कहता है या कोई एप डाउनलोड करने को कहता है तो भूलकर भी ऐसा कुछ न करें।और जब भी विद्युत विभाग/बैंक के कस्टमर केअर पर कॉल करनी हो ,उनके टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें। टोल फ्री नम्बर 4 अंक का होगा या फिर 12 अंक का।*

    ■ *तरीका नम्बर 2-* आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है ,जिसमें साइबर अपराधी आपको कॉल करके आपका दूर/नजदीक का रिश्तेदार बनकर अनजान नम्बर से आपसे पैसे मांगता है। यहां आप ध्यान दें कि ऐसे किसी भी अनजान नम्बर पर कभी भी रेस्पॉन्स न दें।

    ■ *तरीका नम्बर 3-* कभी कभी साइबर अपराधी आपको काल करके विश्वास में लेकर आपको लॉटरी आदि का लालच देता है और आपको कहता है कि वह पैसे भेज रहा है आप उस लिंक को ओपन करें,
    जिसे ही आप लिंक ओपन करते हैं वह लिंक आपको आपके upi एप पर ले जाता है ,जहां लिंक ओपन करते ही आपसे पिन मांगता है। पिन डालने पर उस व्यक्ति की रिक्वेस्ट पड़ी होती है जो आपके एक्सेप्ट और पिन डालते ही साइबर अपराधी के खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
    कभी कभी वह आपको लिंक भेजकर ANY DESK एप डाउनलोड करवा लेता है। जिससे आपके मोबाइल का एक्सेस उसके पास पहुंच जाता है। इस स्थिति में वह आपका खाता खाली कर देता है।

    ■ *तरीका नम्बर 4*
    कभी-कभी साइबर अपराधी आपको कॉल करके कहता है कि वह से पैसे कहीं और भेज रहा था लेकिन गलती से वह पैसा आपके एकाउंट में चला गया है ,उसके क्रेडिट होने का मैसेज भी आपके मोबाइल पर दिखता है।

    *लेकिन यदि आप ध्यान देंगे तो यह मैसेज किसी बैंक के ऑफिसियल नम्बर से न होकर किसी मोबाइल नम्बर से आया हुआ होता है।*

    *वह व्यक्ति आपको अपनी समस्या का हवाला देकर आप पर प्रेशर बनाता है कि जल्द ही वह पैसा आप उसे गूगल पे या फोन पे एप से ट्रांसफर कर दें…*

    _आप उसके प्रेशर में भूलकर भी न आएं और ठंडे दिमाग से काम लें। उसे कोई भी पैसा ट्रांसफर फिलहाल नही करना है।_

    Alert : बैंकिंग फ्रॉड/वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या तरीके अपनाएं… जानकारी ही बचाव है
    {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

    *विशेष: तीन बात पर विशेष ध्यान दें तो काफी हद तक आप साइबर अपराध का शिकार नही होंगे..*

    *पहला- ANYDESK एप कभी भी इंसटाल नही करना है।*

    *_दूसरा- OTP कभी भी किसी के साथ शेयर नही करना है।_*

    *_तीसरा- कोई भी अमाउंट किसी भी दशा में अनजान व्यक्ति को ट्रांसफर नही करना है।_*

    ****

    *अनुभव* बैंक खाते से फ्रॉड होने पर….

    *निर्भय सिंह*
    *लखनऊ*

     

    *यदि फिर भी जाने-अनजाने आप या आपके किसी परिचित के साथ ऐसी कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो आप इन बातों का ध्यान रखें तो अधिकतम नुकसान की भरपाई सम्भव है…*

    ■ *धोखाधड़ी होने पर जितना जल्दी हो सबसे पहले 1930 या 155260 टोल फ्री नम्बर पर अपने बैंक में दर्ज रजिस्टर्ड नम्बर से कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा दें।*

    ■इसके बाद अब बैंक के टोल फ्री नम्बर पर अपना डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग ये सब बन्द करवा दें।

    ■ इसके पश्चातअपने बैंक की होम ब्रांच जाकर शाखा प्रबंधक के नाम एक एप्लीकेशन दें और साथ मे 100 रुपये की नोटरी भी ,नोटरी इसलिए कि आपने अपनी नेट बैंकिंग डिटेल्स,OTP आदि किसी के साथ शेयर नही की है। इसकी रिसीविंग लें और अपने खाते को फ्रीज करा दें।
    *ब्रांच मैनेजर आपसे SOP फॉर्म भरायेगा ,उसे अवश्य भरें।*

    *यदि तत्काल शाखा पहुंचना सम्भव न हो तो बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन व्हाट्सएप्प पर भेज दें और कॉल से भी बता दें।*
    *लेकिन ध्यान रखें ,अगले दिन बैंक शाखा जाना जरूरी है।*

    ■ *अब अनाधिकृत ट्रांसेक्शन की डिटेल्स पासबुक या ब्रांच से निकालकर अपने ज़िले की साइबर सेल में दें जिसमे एप्लीकेशन प्रभारी निरीक्षक,साइबर सेल जनपद….. के नाम ,उसके साथ अपना आधार, डेबिट कार्ड नंबर ,ट्रांसक्शन्स डिटेल्स।*

    या

    *यदि आप लखनऊ जनपद के हैं तो घटना होने के बाद जितना जल्दी हो सके ,उतना जल्दी साइबर सेल थाना कोतवाली हजरतगंज लखनऊ में एक एप्लीकेशन अवश्य दें ,ट्रांसक्शन्स डिटेल्स और आधार ID के साथ।*

    ■ ज़िले में साइबर सेल में एप्लीकेशन देने के बाद आप उस थाने में जाएं जिस थाने के अंतर्गत आपकी होम ब्रांच यानी जहां आपका खाता है ,वहां जाकर FIR कराएं *ध्यान रहे FIR जरूरी है*
    FIR लिखने में आनाकानी बहुत करते हैं। यदि FIR न लिख रहे हों तो जनसुनवाई APP पर अपनी शिकायत दर्ज करा दें तब वह FIR जरूर लिखेंगे।

    ■यदि धोखाधड़ी 1 लाख से अधिक है तो आपको अपनी शिकायत साइबर थाना गोमतीनगर लखनऊ में करनी होगी। चाहे आप जिस भी जनपद के हों।

    ■अब आप अपनी एक शिकायत https://pgportal.gov.in पर भी दर्ज करा दें।

    ■अब आप अपने बैंक के agm, dgm ,chairman ,आदि की email id पर अपनी शिकायत दर्ज करा दें।

    ■घटना घटित होने के 30 दिन तक यदि बैंक से कोई रेस्पॉन्स न मिल रहा हो तो आप बैंकिंग लोकपाल कानपुर को https://m.rbi.org.in//Scripts/Complaints.aspx पर अपनी शिकायत दर्ज करा दें।

    ■ *बैंक में ब्रांच मैनेजर के उत्तर से निराश न हों ,बैंक का एक ही उत्तर होता है ….गलती आपकी है आपने डिटेल्स साझा की होगी … OTP बताया होगा आदि आदि*

    *थाने का एक ही जवाब..विवेचना जारी है…*

    ■ _यदि आपकी कोई गलती नही है ,तो आपका पैसा मिलेगा अवश्य ,बस धैर्य रखकर ये सब प्रक्रिया करनी है।_
    समय अवश्य 6 से 8 माह लग सकता है।_

    आपका शिक्षक साथी

    निर्भय सिंह
    मो 7499088470

  • CSIR – NET का नोटिफिकेशन जारी , आवेदन 9 से 30 दिसंबर तक

    CSIR – NET का नोटिफिकेशन जारी , आवेदन 9 से 30 दिसंबर तक

    CSIR – NET का नोटिफिकेशन जारी , आवेदन 9 से 30 दिसंबर तक

    सीएसआईआर यूजीसी नेट का शेड्यूल (CSIR UGC NET December Schedule) आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 9 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। 1 से लेकर 2 जनवरी 2025 तक करेक्शन विंडो खुला रहेगा।

    1001347110

  • 1 जनवरी से बढ़ेगा केंद्र और राज्यकर्मियों का वेतन, शिक्षामित्र – अनुदेशक कब तक करें इन्तजार

    1 जनवरी से बढ़ेगा केंद्र और राज्यकर्मियों का वेतन, शिक्षामित्र – अनुदेशक कब तक करें इन्तजार

    1 जनवरी से बढ़ेगा केंद्र और राज्यकर्मियों का वेतन, शिक्षामित्र – अनुदेशक कब तक करें इन्तजार!

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

     

  • RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा

    RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा

    RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा

    1001346724