Category: Primary Ka Master

  • शिक्षामित्रों को स्थायी करें सरकार,कमेटी-कमेटी खेल रहे अधिकारी

    शिक्षामित्रों को स्थायी करें सरकार,कमेटी-कमेटी खेल रहे अधिकारी

    शिक्षामित्रों को स्थायी करें सरकार,कमेटी-कमेटी खेल रहे अधिकारी

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1.48 लाख शिक्षामित्रों को नई नियमावली बनाकर स्थायी करने की मांग उठाई है। संघ ने सरकार से कहा है कि 25 जुलाई 2017 को समायोजन निरस्त होने के बाद से आज तक एक रुपया भी मानदेय नहीं बढ़ा है।

    आज शिक्षामित्र व उनके परिवार खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि विभाग के अधिकारी शिक्षामित्रों के मामले में केवल कमेटी-कमेटी
    खेल रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक बार कमेटी बनी और दर्जनों बैठकें हुई, लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला।

    ये भी पढ़ें – शिक्षामित्र के सहारे चल रहा विद्यालय, शिक्षक का इंतजार, पढ़िए सूचना

    हर बार शिक्षा मित्रों को निराशा ही हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की डबल इंजन की सरकार से शिक्षामित्रों को बहुत उम्मीद है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए इस मामले का स्वयं संज्ञान लें।

  • UP News: अयोध्या समेत पांच जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे

    UP News: अयोध्या समेत पांच जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे

    UP News: अयोध्या समेत पांच जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे

    लखनऊ, यूपी के पांच जिलों अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज में नए केन्द्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इन विद्यालयों के खुलने पर यूपी में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 127 हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन विद्यालयों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था।

    अयोध्या जिले के चांदपुर हरवंश क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। यह इस जिले का दूसरा केंद्रीय विद्यालय होगा। जौनपुर जिले के पयागपुर, महराजगंज जिले के महराजगंज क्षेत्र में भी केन्द्रीय विद्यालय खुलेगा। बिजनौर और कन्नौज में केन्द्रीय विद्यालयों का पहली बार निर्माण होगा। इन नए केन्द्रीय विद्यालयों में 4800 छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलेगा। हर विद्यालय में 960 विद्यार्थियों की क्षमता होगी। इससे 63 लोगों को स्थाई रोजगार प्राप्त होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी केंद्रीय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है।

    ये भी पढ़ेंUP के स्कूलों में विंटर वैकेशन कब से, सर्दियों की सरकारी छुट्टियों की नोट कर लें तारीख

    सबसे ज्यादा केन्द्रीय विद्यालय यूपी में होंगे

    यूपी में 127 केन्द्रीय विद्यालय (केवी) होंगे और इसके साथ ही यूपी सबसे अधिक केवी वाला प्रदेश बन जाएगा। केवी के संचालन के लिए प्रदेश को तीन संभागों लखनऊ, आगरा और वाराणसी में बांटा गया है। इस समय 122केवी चल रहे हैं। लखनऊ संभाग में 48, आगरा में 37 व वाराणसी संभाग में 37 केवी का संचालन हो रहा है।

    Read More 

    UP के स्कूलों में विंटर वैकेशन कब से, सर्दियों की सरकारी छुट्टियों की नोट कर लें तारीख

  • UP News : विधानसभा सत्र 16 से, दूसरा अनुपूरक बजट 17 को

    UP News : विधानसभा सत्र 16 से, दूसरा अनुपूरक बजट 17 को

    UP News : विस सत्र 16 से, दूसरा अनुपूरक बजट 17 को

    लखनऊ। विधानसभा सत्र को लेकर कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे की ओर से यह कार्यक्रम जारी किया गया है। 

    विधानसभा के पहले दिन यानी 16 दिसंबर को औपचारिक काम के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को पटल पर रखे जाने के साथ की विधाई कार्य होंगे। दूसरे दिन 17 दिसंबर को औपाचारिक काम के साथ ही 12.20 बजे वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही 18, 19 व 20 दिसंबर को सत्र चलेगा। बताया जाता है कि अनुपूरक बजट का आकार करीब 15 हजार करोड़ रुपये के करीब रहेगा।

     

  • Jobs Alert 2025 : नौकरी पाने का मौका… यूपी में यहां हो रही है भर्ती, सैलरी 35 हजार रुपए तक, फटाफट करें आवेदन

    Jobs Alert 2025 : नौकरी पाने का मौका… यूपी में यहां हो रही है भर्ती, सैलरी 35 हजार रुपए तक, फटाफट करें आवेदन

    Jobs Alert 2025 : नौकरी पाने का मौका… यूपी में यहां हो रही है भर्ती, सैलरी 35 हजार रुपए तक, फटाफट करें आवेदन

    UP Rozgar Mela 2024: 13 दिसंबर 2024 को मेरठ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार 13 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. जो युवा चयनित हो जाएंगे. उन्हें ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर भी मिल जाएगा।

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जो भी युवा निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं और उनका सपना है कि उनको मेरठ या आसपास के जनपद में ही रोजगार उपलब्ध हो जाए, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 13 दिसंबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं का इंटरव्यू लिया जाएगा. यह जानकारी लोकल-18 से फोन पर बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय द्वारा दी गई।

    13 से  अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

    क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगने वाले रोजगार मेले में 13 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. जो विभिन्न पदों के लिए युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. उन्होंने बताया कि जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं।

    वह सभी 10:00 बजे कार्यालय परिसर पहुंच जाएं. उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी यह है कि वह अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार कंपनी का चयन करते हुए इंटरव्यू दे सकते हैं. जिस कंपनी में भी उनका चयन हो जाएगा, उन्हें ऑन द स्पॉट ही कंपनी द्वारा जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    हाईस्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक दे सकते हैं इंटरव्यू 

    सहायक निदेशक के अनुसार इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर टेक्निकल, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट युवा इंटरव्यू दे सकते हैं. उनकी क्वालिफिकेशन के हिसाब से ही 10000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक वेतन रोजगार कार्यालय में लगने वाले इस मेले में उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि उन्होंने बताया कि सभी युवाओं के लिए रोजगार संगम पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. ऐसे में सभी युवा अपना पंजीकरण कराते हुए आगे बढ़ सकते हैं.बताते चलें कि जो भी युवा रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं, वह सभी युवा अपने सभी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज पांच फोटो एवं आईडी प्रूफ से संबंधित दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर रोजगार मेले में पहुंच सकते हैं।

    Read More 

    Aadhar Card Online Update: सरकार का बड़ा ऐलान, 2025 में अब आधार अपडेट करना हुआ और आसान! जानिए नया तरीका

  • UP में शिक्षा बेहाल! लोकसभा में मंत्री जयंत चौधरी ने दिया जबाव! शिक्षामित्र अनुदेशक की सुध कब?

    UP में शिक्षा बेहाल! लोकसभा में मंत्री जयंत चौधरी ने दिया जबाव! शिक्षामित्र अनुदेशक की सुध कब?

    UP में शिक्षा बेहाल! लोकसभा में मंत्री जयंत चौधरी ने दिया जबाव! शिक्षामित्र अनुदेशक की सुध कब?

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

     

  • Aadhar Card Online Update: सरकार का बड़ा ऐलान, 2025 में अब आधार अपडेट करना हुआ और आसान! जानिए नया तरीका

    Aadhar Card Online Update: सरकार का बड़ा ऐलान, 2025 में अब आधार अपडेट करना हुआ और आसान! जानिए नया तरीका

    Aadhar Card Online Update: सरकार का बड़ा ऐलान, 2025 में अब आधार अपडेट करना हुआ और आसान! जानिए नया तरीका

    सरकार government ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण important घोषणा की है जो लाखों आधार कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड के ऑनलाइन अपडेट online update की सुविधा को और आसान बना दिया है।

    यह फैसला उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जिन्होंने अपना आधार कार्ड aadhar card 10 साल year पहले बनवाया था और तब से अपडेट update नहीं किया है। UIDAI का मानना है कि नियमित अपडेट update से आधार की प्रामाणिकता बनी रहती है, जिससे बेहतर सेवा प्रदान की जा सकती है और लोगों के जीवन में सुगमता आती है।

    Aadhar Card Online Update

    इस नई सुविधा के तहत, लोग अपने घर home बैठे ही अपने आधार कार्ड aadhar card में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। यह प्रक्रिया न केवल समय बचाती है, बल्कि लोगों को आधार केंद्रों पर जाने की झंझट से भी बचाती है। आइए इस नई सुविधा के बारे में विस्तार से जानें और समझें कि यह कैसे आम जनता के लिए फायदेमंद है।

    आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट: एक नजर में

    विवरण जानकारी
    अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024
    शुल्क मुफ्त (ऑनलाइन)
    ऑफ़लाइन शुल्क ₹50 (आधार केंद्र पर)
    वेबसाइट myAadhaar पोर्टल
    अपडेट update के प्रकार पहचान प्रमाण, पता प्रमाण
    लक्षित समूह 10 साल year पुराने आधार धारक
    प्रक्रिया समय 7 कार्य दिवस
    ट्रैकिंग सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) द्वारा

    आधार कार्ड क्यों अपडेट करें?

    आधार कार्ड अपडेट करना कई कारणों से महत्वपूर्ण है:

    सटीक जानकारी: अपडेट update से आपकी व्यक्तिगत जानकारी सही और अप-टू-डेट रहती है।
    बेहतर सेवाएं: सही जानकारी information के साथ, सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकता है।
    प्रामाणिकता: नियमित अपडेट update से आधार की प्रामाणिकता बनी रहती है।
    सुरक्षा: अपडेटेड update आधार फर्जी पहचान के जोखिम को कम करता है।
    सुविधा: कई सरकारी और निजी सेवाओं के लिए अपडेटेड updated आधार आवश्यक है।

    ऑनलाइन आधार अपडेट कैसे करें?

    आधार कार्ड aadhar card को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

    myAadhaar पोर्टल पर जाएं: सबसे पहले आधिकारिक myAadhaar वेबसाइट पर जाएं।
    लॉगिन करें: अपना आधार नंबर डालें और OTP के माध्यम से लॉगिन करें।
    ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ चुनें: लॉगिन login के बाद ‘डॉक्यूमेंट अपडेट update’ विकल्प पर क्लिक click करें।
    दिशानिर्देश पढ़ें: अगले पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और ‘Next’ पर क्लिक करें।
    डेमोग्राफिक डिटेल्स वेरिफाई verify करें: अपनी जानकारी information की जांच करें और सही होने पर बॉक्स को टिक करें।
    दस्तावेज अपलोड करें: पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करें।
    सबमिट करें: सभी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक click करें।
    SRN नोट करें: आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा, इसे संभालकर रखें।

    कौन से दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं?

    आधार अपडेट update के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का उपयोग किया जा सकता है:

    पासपोर्ट
    वोटर आईडी
    राशन कार्ड
    डोमिसाइल सर्टिफिकेट
    बैंक पासबुक
    ड्राइविंग लाइसेंस
    पैन कार्ड
    बिजली का बिल (3 महीने से पुराना नहीं)

  • शिक्षिका का मामला पहुंचा मंडल कर्यालय,खंड शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज

    शिक्षिका का मामला पहुंचा मंडल कर्यालय,खंड शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज

    शिक्षिका का मामला पहुंचा मंडल कर्यालय,खंड शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज

     मऊ ब्रेकिंग: शिक्षिका का मामला पहुंचा मंडल कर्यालय आजमगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज रणबीरपुर कम्पोजिट विद्यालय में बिना हस्ताक्षर वेतन उठाने का मामला पकड़ा तूल मामला उच्चधिकारीयों के पास जाने के बाद जगे BSA मऊ कहा, खंड शिक्षा अधिकारी देंगे जवाब मामला, रणबीरपुर कमपोजिट विद्यालय से जुड़ा

    IMG 20241210 WA0387

     

  • जनपद के BEO ब्लॉक ट्रांसफर आदेश , देखें पदस्थापन आदेश

    जनपद के BEO ब्लॉक ट्रांसफर आदेश , देखें पदस्थापन आदेश

    जनपद के BEO ब्लॉक ट्रांसफर आदेश , देखें पदस्थापन आदेश

    1000505136

  • शिक्षकों को अब आसानी से नहीं मिलेगा अवकाश, पढ़िए सूचना

    शिक्षकों को अब आसानी से नहीं मिलेगा अवकाश, पढ़िए सूचना

    शिक्षकों को अब आसानी से नहीं मिलेगा अवकाश, पढ़िए सूचना

    महाराजगंज: परिषदीय विद्यालयों vidalaya के शिक्षक अब मनमाना अवकाश नहीं ले सकेंगे। बिना बताए अवकाश भी नहीं रह सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग vibhag ने इन शिक्षकों teacher का ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य कर दिया है।बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। शिक्षकों teacher के विरोध के बाद भले ही शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस attendance नहीं दे रहे हैं लेकिन जिस तरीके से सबकुछ ऑनलाइन किया जा रहा है उससे भविष्य में उनको ऑनलाइन अटेंडेंस online attendance में करना पड़ सकता है। अब अवकाश के प्रार्थना पत्र को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।

     यदि किसी शिक्षक teacher को छुट्टी चाहिए तो उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसपर ऑनलाइन ही प्रधानाचार्य द्वारा सहमति या असहमति दी जाएगी। किसी भी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन ही स्वीकृत किया जाएगा। जो शिक्षक teacher बिना अवकाश स्वीकृत करवाए लंबी अवधि के लिए अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक ने अवकाश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है। इससे सबसे बड़ी समस्या उन शिक्षकों teacher को होगी जो बिना अवकाश Holiday लिए ही गायब रहते थे और बाद में आकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर बना देते थे। अब ऑनलाइन हो जाने से कौन शिक्षक teacher किस तिथि से कब तक अनुपस्थित रहा पूरा डिटेल ऑनलाइन दिख जाएगा।