Category: Primary Ka Master

  • यूपी डीएलएड.सत्र 2024 की काउंसलिंग के संबंध में ऑफिशियल नोटिस हुआ जारी

    यूपी डीएलएड.सत्र 2024 की काउंसलिंग के संबंध में ऑफिशियल नोटिस हुआ जारी

    यूपी डीएलएड.सत्र 2024 की काउंसलिंग के संबंध में ऑफिशियल नोटिस हुआ जारी

    यूपी डीएलएड.सत्र 2024 की काउंसलिंग के संबंध में ऑफिशियल नोटिस हुआ जारी, अभ्यर्थी अपनी रैंक के अनुसार 30 दिसंबर से शुरू हो रही प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने तथा आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जाँच/प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु समय सारिणी

    Screenshot 2024 12 23 20 33 00 599 cn.wps .xiaomi.abroad.lite edit Screenshot 2024 12 23 20 33 21 644 cn.wps .xiaomi.abroad.lite edit

  • कुर्सी पर सो रहे प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल, पढ़िए सूचना

    कुर्सी पर सो रहे प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल, पढ़िए सूचना

    कुर्सी पर सो रहे प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल, पढ़िए सूचना

    मैनपुरी। सोशल मीडिया social media पर वायरल वीडियो बरनाहल विकास खंड मासरपुर प्राथमिक विद्यालय vidalaya का बताया गया है। वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो video में विद्यालय के प्रधानाध्यापक headmaster दिनेश चंद्र विद्यालय में सोते हुए देखे जा रहे हैं।

    वहीं एक दूसरे वीडियो में विद्यालय vidalaya में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को गांव के पीछे बहने वाली सेंगर नदी पर भेज कर मछली पकड़वाई गई हैं। एक फोटो भी वायरल Viral हो रही है जिसमें कुछ मछलियां रखी हुई है। क्षेत्र के समाजसेवी अजीत कुमार का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक teacher सो रहे हैं, बच्चों से मछलियां पकड़वाई जा रही है जो बहुत ही गलत बात है।षड्यंत्र के तहत कुछ लोग मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मध्यावकाश के दौरान बैठा था तभी किसी ने ये फोटो खींच लिया। मछलियां पकड़वाने आदि की बातें पूरी तरह से झूठी हैंं।

    दिनेश चंद्र प्रधानाध्यापक

    वीडियो video के संबंध में जानकारी information मिली है। वीडियो अभी नहीं मिले हैं। जांच की जाएगी। आरोपों में सत्यता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

    जमील अहमद, खंड शिक्षाधिकारी BEO बरनाहल

     

  • शिक्षामित्रों का बढ़ता आक्रोश सरकार की बनेंगी टेंशन! आखिर कब सीएम योगी करेंगे फैसला?

    शिक्षामित्रों का बढ़ता आक्रोश सरकार की बनेंगी टेंशन! आखिर कब सीएम योगी करेंगे फैसला?

    शिक्षामित्रों का बढ़ता आक्रोश सरकार की बनेंगी टेंशन! आखिर कब सीएम योगी करेंगे फैसला?

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

  • बडी खबर:  अल्प मानदेय के चलते दीपक कुमार ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखे सम्बन्धित लैटर

    बडी खबर: अल्प मानदेय के चलते दीपक कुमार ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखे सम्बन्धित लैटर

    बडी खबर: अल्प मानदेय के चलते दीपक कुमार ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखे सम्बन्धित लैटर

    photo 6289297289763733011 y

  • BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

    BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

    BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

    BSA शाहजहांपुर के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध खरनी बाग रामलीला मैदान में परिवार सहित अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

    1001364843

  • प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों के प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

    प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों के प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

    प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों के प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला

    बहुआ, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय दसौली में पिछले दो दिनों days से मची रार पर बीएसए BSA भारती त्रिपाठी ने दोनों प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच एबीएसओ को जांच सौपी गई है।बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya दसौली में पढ़ने वाले वर्ग विशेष के कुछ छात्रों द्वारा प्राथमिक विद्यालय vidalaya दसौली की दीवारों पर अश्लील चित्र बनाकर छात्राओं के नाम का भी अश्लील बातों के साथ लिखा था।

    इसके साथ ही बीते कई दिनों days से छात्राओं के साथ दुर्व्यहार, छींटाकसी कई दिनो से कर रहे थे। इस पर प्राथमिक स्कूल School के प्रधानाध्यापक headmaster शशि कुमार कश्यप ने विरोध जताया दीवारों की पुताई करा दी। इसके बाद भी छात्र नहीं माने। लगातार उनकी हरकतें जारी रहीं। शशि कुमार ने शिकायत की बात कही तो उनके साथ आरोपी छात्रों व गांव के कुछ वर्ग विशेष के बच्चों और उनके परिजनों द्वारा गाली गलौज कर धक्का मुक्की की गई।

    शशि कुमार का आरोप है कि उनके द्वारा जूनियर हाईस्कूल के प्राधानाध्यापक headmaster गयासुद्दीन खान से की लगातार की गई लेकिन वह वर्ग विशेष के होने के कारण आरोपी छात्रों का पक्ष लेते रहे। गुरुवार को एबीएसए absa जांच के लिए पहुंचे तो ग्रामीण व हिंदूवादी संगठन के लोग कैंपस में पहुंच हंगामा किया था। पुलिस police ने केस दर्ज करते हुए प्रधानाध्यापक headmaster गयासुद्दीन का शांतिभंग में चालान किया था।

    बीएसओ भारती त्रिपाठी ने बताया कि एबीएसए ABSA की रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि कुमार कश्यप व उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya के प्रधानाध्यापक headmaster गयासुद्दीन को निलंबित किया गया है। मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है।

     

  • Aadhar card:आधार कार्ड खो गया तो न करें चिंता, घर बैठे बनवा सकते हैं, बस जानिए प्रोसेस

    Aadhar card:आधार कार्ड खो गया तो न करें चिंता, घर बैठे बनवा सकते हैं, बस जानिए प्रोसेस

    Aadhar card:आधार कार्ड खो गया तो न करें चिंता, घर बैठे बनवा सकते हैं, बस जानिए प्रोसेस

    Aadhar card: चीजों का मिलना और खोना लगा रहता है। जरूरी चीज खो जाए तो तनाव जरूर होता है, लेकिन बस उसे पाने और तलाशने का सहज रास्ता जानना-समझना चाहिए। अगर आपका आधार कार्ड aadhar card कहीं खो गया है या पुराना आधार कार्ड aadhar card खराब तो गया है तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

    Aadhar card:आधार कार्ड खो गया तो न करें चिंता, घर बैठे बनवा सकते हैं, बस जानिए प्रोसेस

    ऐसी स्थिति में आप आसानी से घर बैठे ही नया आधार कार्ड aadhar card मंगवा सकते हैं। इतना ही नहीं आप PVC आधार कार्ड Card भी मंगवा सकते हैं। पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड card के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड aadhar card की जानकारियों information को प्रिंट किया जाता है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PVC आधार कार्ड aadhar card मंगवा सकते हैं

     

    देना होता है 50 रुपए का चार्ज

    नया PVC कार्ड Card बनवाने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा। इस कार्ड card में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां information होती हैं।

    इस तरह बनवाएं PVC आधार कार्ड

    1. इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट website पर ऑनलाइन online आवेदन करना होगा।

    2. इस वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक click करना होगा।

    3. इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट Digit का वर्चुअल आईडी ID या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।

    4. इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड code या कैप्चा captcha भरना होगा।

    5. ओटीपी OTO के लिए Send OTP पर क्लिक करें।

    6. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।

    7. सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा।

    8. इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन option पर क्लिक click करना होगा।

    9. इसके बाद आपको पेमेंट payment पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।

    10. पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

    11. पूरी प्रोसेस process कंप्लीट हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन day के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।

    12. इसके बाद डाक विभाग vibhag स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

    ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं नया कार्ड 

    अगर आप ऑनलाइन online नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे ऑफलाइन offline भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां जाकर आप आसानी से अपना नया आधार कार्ड aadhar card बनवा सकते हैं।

    बाजार में बने कार्ड मान्य नहीं 

    यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट website पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा। UIDAI के द्वारा बनाया गया कार्ड card ही मान्य होता है।

  • बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाने के लिए शिक्षकों का विषयवार ब्योरा मांगा, पढ़िए सूचना

    बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाने के लिए शिक्षकों का विषयवार ब्योरा मांगा, पढ़िए सूचना

    बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाने के लिए शिक्षकों का विषयवार ब्योरा मांगा, पढ़िए सूचना

    बदायूं: यूपी बोर्ड परीक्षा Exam और प्रैक्टिकल pratical में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को ब्योरा मांगा है। शिक्षकों teacher की जानकारी के साथ विषयवार ब्योरा 23 दिसंबर तक परिषद की वेबसाइट पर स्कूलों school के पोर्टल के माध्यम से अपडेट करना है।

    माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड up board की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होगी, जो 12 मार्च March को खत्म होगी। इसके लिए जिले भर में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा Exam में हाईस्कूल और इंटर के 64166 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

     

    इस बार माध्यमिक विद्यालयों vidalaya में कार्यरत शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। इन कक्ष निरीक्षकों का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर पूरे विवरण के साथ अपलोड upload व अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

    इसके अनुसार ही परीक्षकों और कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी है। वहीं शिक्षक विद्यालय vidalaya छोड़ चुके हैं अथवा दिवंगत हो चुके हैं, उनके नाम पोर्टल से डिलीट किए जाएंगे। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों teacher का डाटा भी प्राथमिकता के साथ अपलोड करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की गलत सूचना पाए जाने पर संबंधित विद्यालय vidalaya के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीआईओएस DIOS ने सभी प्रधानाचार्य को इसको लेकर निर्देशित किया है।

  • 2 माह से नहीं मिला मानदेय, कर्ज लेकर परिवार का शिक्षामित्र कर रहे भरण पोषण

    2 माह से नहीं मिला मानदेय, कर्ज लेकर परिवार का शिक्षामित्र कर रहे भरण पोषण

    2 माह से नहीं मिला मानदेय, कर्ज लेकर परिवार का शिक्षामित्र कर रहे भरण पोषण

    प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath जहां शिक्षामित्रों shikshamitro से दूरियां कम करने को लेकर प्रयासरत हैं। विभागीय अधिकारियों के उत्पीड़नात्मक रवैये से प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में कार्यरत शिक्षामित्रों को बीते अक्तूबर माह mahine से मानदेय के लिए जूझना पड़ रहा है।करीब 2 माह से मानदेय नही मिलने से शिक्षामित्रों shikshamitro को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। मानदेय mandey न मिलने से शिक्षामित्र कर्ज लेकर परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूर बने हुए हैं।

    ये भी पढ़ें 👉 शिवकुमार शुक्ला ने शिक्षामित्रों से की बड़ी अपील, सरकार पर भरोसा रखें, देखें वीडियो

    ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र: वायरल आडियो को लेकर शिवकुमार शुक्ला ने कह दी बड़ी बात! क्या है प्रदर्शन की सच्चाई

    परिणामस्वरूप डीजी DG का मानदेय भुगतान संबंधी आदेश मखौल बना हुआ है। बेसिक शिक्षा योजना basic shiksha yojna में चयनित तहसील क्षेत्र के शिक्षामित्र राघवेन्द्र पाल सिंह,जयपाल सिंह राजपूत,पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, रामप्रताप सिंह, विमला देवी, श्रीकृष्ण, गजेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि गत नवम्बर माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। करीब 2 महीने से मानदेय नही मिलने से शिक्षामित्रों को भयंकर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।

     

    मानदेय नही मिलने से शिक्षामित्रों shikshamitro का आर्थिक संकट गहराता जारहा है। शिक्षामित्र shikshamitra कर्ज ले ले कर परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार government द्वारा विभाग vibhag को पहले ही ग्रान्ट उपलब्ध कराई जा चुकी है।

  • बिना अनुमति आठ दिन कनाडा घूमने गई शिक्षिका

    बिना अनुमति आठ दिन कनाडा घूमने गई शिक्षिका

    बिना अनुमति आठ दिन कनाडा घूमने गई शिक्षिका

    बरेली: जिले district के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के विगत वर्ष आठ दिनों के लिए विदेश यात्रा पर जाने की शिकायत बीएसए BSA से की गई है। शिकायतीपत्र में आरोप लगाया कि विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद के एक विद्यालय vidalaya की शिक्षिका ने विभाग को गुमराह किया।

    ये भी पढ़ें 👉 शिवकुमार शुक्ला ने शिक्षामित्रों से की बड़ी अपील, सरकार पर भरोसा रखें, देखें वीडियो

    ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र: वायरल आडियो को लेकर शिवकुमार शुक्ला ने कह दी बड़ी बात! क्या है प्रदर्शन की सच्चाई

    वह 2 जून 2023 से 9 जून 2023 तक कनाडा की यात्रा पर गईं। इसके लिए उन्होंने विभाग vibhag से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली। ऐसे में शिक्षिका की आठ दिनों की लोकेशन व पासपोर्ट की जांच करने की मांग की गई है। साथ ही इसमें आलमपुर जाफराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी BEO से जांच नहीं कराने का अनुरोध किया गया है। बीएसए BSA संजय सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है।