BSA ने किया निरीक्षण,गैर हाजिर मिले गुरुजी
फिरोजाबाद: ब्लाक संसाधन केंद्र मदनपुर पर प्रशिक्षण के दौरान कुछ शिक्षकों teacher के हस्ताक्षर थे, लेकिन बीएसए BSA ने जब इन शिक्षकों teacher की उपस्थिति लेने का प्रयास किया तो यह नहीं मिले। यह शिक्षक हस्ताक्षर कर गायब हो गए।इनकी सूची बीआरसी brc से मांग कर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, स्कूलों में भी निरीक्षण किया तो गुरुजी नदारद मिले।
बृहस्पतिवार को बीएसए BSA आशीष कुमार पांडेय एवं खंड शिक्षाधिकारी विनय प्रताप भदौरिया ने मदनपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय नगला भदौरिया में प्राथमिक स्कूल school नगला भदौरिया में शिक्षिका सोनू यादव, सुमन एवं शिक्षामित्र सर्वेश कुमारी गैरहाजिर मिलीं। उखरेंड कंपोजिट स्कूल में शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव, शिक्षामित्र प्रतिभा सक्सैना एवं अनुदेशक अनिल यादव गैरहाजिर मिले। कंपोजिट स्कूल नसीरपुर में शिक्षिका सीमा यादव गैरहाजिर मिलीं। बीएसए BSA ने कहा है कि गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों teacher के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। नगला भूपाल एवं जगमुदी में व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।
Leave a Comment