Primary Ka Master

BSA ने किया निरीक्षण पहले पाठ का नाम नहीं बता पाये गुरुजी, शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले

Picsart 24 09 22 16 29 20 520
Written by Ravi Singh

BSA ने किया निरीक्षण पहले पाठ का नाम नहीं बता पाये गुरुजी, शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले

 

बलरामपुर। जिले के विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में अंग्रेजी के शिक्षक teacher को कक्षा आठ में अंग्रेजी के पहले पाठ का नाम ही नहीं पता है।इस बात का खुलासा बीते दिन बीएसए BSA द्वारा स्कूलों school का निरीक्षण करते समय हुआ। निरीक्षण के समय कई शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए BSA ने सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

Picsart 24 09 22 16 29 20 520

BSA ने किया निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA शुभम शुक्ल ने बीते दिन गैसड़ी व पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक रवि प्रकाश द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक मुन्नू लाल हस्ताक्षर बनाकर कहीं चले गए हैं। एमडीएम MDM अभिलेख में कई जगह सफेदा लगाकर शब्दों को बदला गया था। सहायक अध्यापक अखिलेश मणि तिवारी एवं मनोज सिंह द्वारा शिक्षक डायरी नहीं दिखाई गई। यही नहीं, अंग्रेजी पढ़ाने वाले सहायक अध्यापक AT रवि प्रकाश कक्षा आठ के पहले पाठ का सही नाम भी नहीं बता पाये। इस पर नाराजगी जताते हुए बीएसए ने उनका वेतन रोक दिया है। अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक मुन्नू लाल व शिक्षक डायरी न दिखाने वाले सहायक अध्यापक मनोज कुमार सिंह का वेतन भी बीएसए BSA ने रोक दिया है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join