Primary Ka Master

Birth Certificate : जन्म प्रमाणपत्र फर्जीवाड़ा : पांच सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, DM के निर्देश पर सीएमओ ने बनाई कमेटी

Birth Certificate
Written by Ravi Singh

Birth Certificate : जन्म प्रमाणपत्र फर्जीवाड़ा : पांच सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, DM के निर्देश पर सीएमओ ने बनाई कमेटी

Birth Certificate : वीडीओ की आईडी से 800 से अधिक जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए। इनमें उत्तर प्रदेश के 47 जिलों के अलावा बिहार, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के जन्म प्रमाणपत्र जारी हुए हैं। जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ तो लखनऊ तक खलबली मच गई।

Birth Certificate Update 

Birth Certificate

Birth Certificate

हाथरस जिले के हसायन विकास खंड की ग्राम पंचायत सिंचावली सानी के वीडीओ की आईडी से प्रदेश के 47 जिलों सहित देश के छह राज्यों के जन्म प्रमाणपत्र जारी होने की जांच पांच सदस्यीय कमेटी करेगी। डीएम के निर्देश पर 14 अगस्त को मुख्य चिकित्साधिकारी ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री के नेतृत्व में गठित इस कमेटी में जिला पंचायतराज अधिकारी सुबोध जोशी, सीएचसी हसायन के एमओआईसी डॉ. अंकुश सिंह, पब्लिक हेल्थ स्पेलिस्ट डॉ. खान इकबाल व सहायक शोध अधिकारी विक्रांत किशोर को शामिल किया गया है।

बता दें कि हसायन विकास खंड की ग्राम पंचायत सिंचावली सानी के ग्राम पंचायत अधिकारी ईश्वरचंद्र हैं। वीडीओ की आईडी से 800 से अधिक जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिए गए। इनमें उत्तर प्रदेश के 47 जिलों के अलावा बिहार, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के जन्म प्रमाणपत्र जारी हुए हैं।

जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ तो लखनऊ तक खलबली मच गई। आनन-फानन बुधवार को डीएम आशीष कुमार ने सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह को मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर जन्म प्रमाणपत्र जारी होने के मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है।-डॉ. मनजीत सिंह, सीएमओ।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join