बिना अवकाश लिए पत्नी की पैरवी करने गए थे शिक्षक, होगी कार्रवाई, पढ़ें सूचना

By Ravi Singh

Published on:

बिना अवकाश लिए पत्नी की पैरवी करने गए थे शिक्षक, होगी कार्रवाई, पढ़ें सूचना

बलिया जिले में तैनात दो शिक्षकों teacher को स्कूल समय में अपने स्कूल के बजाए मऊ बीएसए BSA कार्यालय में अपनी शिक्षक पत्नी का पैरवी करना भारी पड़ गया।

दरअसल बृहस्पतिवार की दोपहर तीन बजे इन शिक्षकों teacher को कार्यालय में देखकर बीएसए BSA ने बिना अवकाश के कार्यालय आने की बात को बेहद गंभीरता से लिया।इस संबंध में बीएसए BSA ने कार्रवाई को लेकर बलिया जिले के बीएसए BSA को पत्र लिखा है।

kar 1

बीएसए BSA संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि बृहस्पतिवार को बलिया जिले के रसड़ा शिक्षा सत्र के ढाका पट्टी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक कैलाश प्रसाद और दकिनगंज ब्लाक के शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता दोपहर तीन बजे के बाद अलग-अलग समय में बीएसए BSA कार्यालय पहुंचे।

जहां इन लोगों द्वारा जिले में तैनात शिक्षक पत्नी की पैरवी की कोशिश की गई। वहीं इस समय अवधि में उन्होंने कार्यालय में मौजूद रहने पर अवकाश के संबंध में जानकारी मांगी, जिस पर दोनों शिक्षकों teacher ने बिना अवकाश के आने की बात कही। अनुशासनहीनता की बात संज्ञान में आने के बाद उनके द्वारा बीएसए BSA बलिया को अवगत कराते हुए इस संबंध में कार्रवाई को लेकर पत्र भेजा।

Leave a Comment