जिले में कई B.D.O को किया गया इधर से उधर, देखें पूरी सूची
महराजगंज C.D.O ने कईयों बीडीओ का कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
•अतुल कुमार को सदर ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है
• राहुल सागर को मिठौरा ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है
• अमरनाथ पाण्डेय को दो ब्लाकों का चार्ज दिया गया है।
• अमरनाथ पांडेय को पनियरा के साथ घुघुली का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
स्वेता मिश्रा को परतावल बीडीओ का चार्ज दिया गया है।
• साथ ही साथ चंद्रशेखर कुशवाहा को सदर से नौतनवा ब्लॉक का बीडीओ बनाया गया है।
• श्री अर्जुन चौधरी को सिसवा ब्लाक की जिम्मेदारी दी गई है ।
• श्री मनोज कुमार यादव को धानी ब्लाक की जिम्मेदारी दी गई है ।
• श्री कृष्णकांत शुक्ल को बृजमनगंज ब्लाक की जिम्मेदारी दी गई है ।
• श्री सचिदानंद शुक्ल को फरेंदा ब्लाक की जिम्मेदारी दी गई है।
Leave a Comment