बेसिक स्कूलों के विद्यार्थी भी अब ऑनलाइन देख सकेंगे परिणाम,पढिए पूरी सूचना
मथुरा: सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब परिषदीय विद्यालयों vidyalay के बच्चे भी ऑनलाइन परीक्षा Exam परिणाम देख सकेंगे। इससे शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही परीक्षा प्रणाली भी बेहतर होगी।जिले में 1536 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। कई बार बच्चों और अभिभावकों की अनदेखी के चलते रिपोर्ट report कार्ड फट जाते हैं या गुम हो जाते हैं।
इन समस्याओं को दूर करने के लिए और खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को चिह्नित कर सुधार करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग vibhag ने यह पहल की है। राज्य स्तर पर स्कूलों की निगरानी और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना की गई है।
विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से सभी स्कूलों के परीक्षा परिणाम का विश्लेषण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि शिक्षक पंजीकृत छात्र-छात्राओं का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
इसके लिए सभी बीईओ BEO और प्रधानाध्यापकों headmaster को निर्देशित किया गया है। कई बार स्कूलों School में विद्यार्थियों के परिणाम सही से तैयार नहीं किए जाते, ऐसे में अब ऑनलाइन व्यवस्था होने से किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की आशंका नहीं रहेगी।