Technology

Bank Holiday 2024 :  अगस्त महीने में बैंको में 14 दिन की छुट्टियां, जानें कब-कब बैंक रहेंगे बंद

Bank Holiday 2024
Written by Ravi Singh

Bank Holiday 2024 :  अगस्त महीने में बैंको में 14 दिन की छुट्टियां, जानें कब-कब बैंक रहेंगे बंद

Bank Holiday 2024 : इस महीने mahine यानी अगस्त में बैंकों banks में 14 दिन का अवकाश है। कई वजहों से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक bank बंद रहेंगे। रविवार और सेकंड सैटरडे और फोर्थ सैटरडे को पूरे देश में बैंकों में अवकाश Holiday रहता है।ऐसे में बैंक अगर लगातार कुछ दिन के लिए बंद हो जाए तो लोगों को आम जिंदगी में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इन्हीं परेशानियों से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) RBI हर महीने की शुरुआत में बैंकों banks की छुट्टी की लिस्ट आम आदमियों के लिए जारी करती है।

Bank Holiday 2024

आप भी इन छुट्टियों holiday को लिख लीजिए जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े। अगस्त के महीने में सभी बैंकों banks में 14 दिन अवकाश रहेगा। आइए पूरे अगस्त महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों holiday पर डालते हैं एक नजर….

5 अगस्त- हरियाली तीज के कारण पूरे हरियाणा के बैंकों में छुट्टी holiday रहेगी। 8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फैट के कारण गंगटोक के बैंकों bank में छुट्टी रहेगी। 10 अगस्त महीने का दूसरा शनिवार और 11 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंक bank बंद रहेंगे।साथ ही 13 अगस्त पेट्रियट डे के कारण पूरे इंफाल में बैंकों की छुट्टी holiday रहेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 18 अगस्त रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक bank बंद रहेंगे।

19 अगस्त रक्षाबंधन का त्योहार की वजह से अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई राज्यों में बैंक bank बंद रहेंगे। 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में अवकाश रहेगा। 24 अगस्त को महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

इसके अलावा 25 अगस्त को महीने का आखिरी रविवार और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से पूरे देश Fesh में बैंकों का अवकाश रहेगा।

बैंकों banks के बंद होने की वजह से लोगों के काम रुक जाते हैं। आम लोगों के पास त्योहारी सीजन में कैश फ्लो की कमी होने लगती है। ऐसे में लोग इंस्टेंट कैश के लिए बैंक एटीएम ATM का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बैंकों की ज्यादा छुट्टियां होने की वजह से एटीएम में भी कैश खत्म हो जाता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join