बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में आज बंद रहेगे स्कूल,जाने क्या है वजह
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता जा (Noida School Closed) रहा है।हवा लगातार जरीली होती जा (Delhi NCR School Closed) रही है। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम DM ने स्कूलों school को 25 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है। अब स्कूल 26 वंबर को खुलेंगे। ध्यान रहे यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवट स्कूलों school के लिए लागू होगा।
Noida School Closed Due To Pollution
25 नवंबर तक बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल बता दें इससे पहले 18 नवंबर को नोटिस notice जारी कर 23 नवंबर तक स्कूल school बंद करने का निर्देश दिया गया था। वहीं अब इसे बढ़ाकर 25 नवंबर, सोमवार तक कर दिया गया है। हालांकि छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज online classes जारी रहेंगी। यहां आप जान सकते हैं कि क्या गाजियाबाद और दिल्ली के स्कूल भी बंद रहेंगे।