Primary Ka Master

बड़ी खबर:संयुक्त शिक्षा निदेशक तीन लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बड़ी खबर:संयुक्त शिक्षा निदेशक तीन लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Written by Ravi Singh

बड़ी खबर:संयुक्त शिक्षा निदेशक तीन लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आगरा। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने शिक्षक की शिकायत पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंडलीय संयुक्त निदेशक रामप्रताप शर्मा को 3 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए कार्यालय बाहर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। के एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने

बड़ी खबर:संयुक्त शिक्षा निदेशक तीन लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार


बताया कि अजयपाल सिंह सहायक अध्यापक हैं। शिक्षक ने विजिलेंस से शिकायत में कहा कि फर्जी नियुक्ति से संबंधित शिकायत में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट लगाने की एवज में उनसे 10 लाख रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। प्राथमिक जांच में तथ्य सही

मिले। ट्रैप करने के लिए शनिवार शाम रिश्वत की पहली किस्त 3 लाख रुपये लेकर शिक्षक को संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कार्यालय में भेजा गया। बाद में आरपी शर्मा अपनी गाड़ी में बैठे और उसी वक्त रिश्वत की रकम उनकी कार में रखी गई। विजिलेंस की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join