Primary Ka Master

बच्चों ने थाली लेकर किया प्रदर्शन : तीन दिन से नहीं बना मिड डे मील, खाली पेट पढ़ाई करने को हैं मजबूर; होगी जांच

बच्चों ने थाली लेकर किया प्रदर्शन
Written by Ravi Singh

बच्चों ने थाली लेकर किया प्रदर्शन : तीन दिन से नहीं बना मिड डे मील, खाली पेट पढ़ाई करने को हैं मजबूर; होगी जांच

 

Mau News : मऊ के प्राथमिक विद्यालय हेमई में इस मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

बच्चों ने थाली लेकर किया प्रदर्शन

बच्चों ने थाली लेकर किया प्रदर्शन

मऊ के बड़रांव विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हेमई प्रथम पर गत तीन दिनों से मध्याह्न भोजन नंहीं बनने से बच्चों को भूखे पेट ही बच्चों को पढ़ाई करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से परेशान बच्चों ने हाथों मे थाली लेकर प्रदर्शन किया। बच्चे पूरे दिन भूखे पेट ही विद्यालय से घरों को लौट गए।

 

इस मामले मे प्रधानाध्यापक जैद अहमद का दावा है कि सभासद द्वारा खाना बनवाया जा रहा हैं, किन्तु बीते तीन दिनों से विद्यालय में भोजन नहीं बन रहा हैं। प्राथमिक विद्यालय हेमई प्रथम 56 बच्चों का नामांकन किया गया है। अभिभावकों के अनुसार, बच्चों को तीन दिन से मिड-डे-मील के तहत भोजन ही नहीं बन रहा है।

इसके चलते बच्चों को भूखे पेट ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। बुधवार को विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शिवमुनी, देवेंद्र, सविता, राजकुमार, इंद्रमन ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनने से बच्चे पूरे दिन भूखे रह गए। बीते तीन दिनों से यह स्थिति बनी हुई है।

विद्यालय में शिकायत करने पर समस्या का समाधान नही हो पा रहा। जबकि सरकार की मंशा है कि बच्चो को मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार उपलब्ध कराया जाए। यही नहीं बच्चों को दूध, फल का वितरण भी कभी नही किया जाता है।

खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम से संपर्क करने पर उनका फोन नहीं उठ सका। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join