Primary Ka Master

बच्चे करते रहे इंतजार, स्कूल में नहीं पहुंचे मास्टर साहब

बच्चे करते रहे इंतजार, स्कूल में नहीं पहुंचे मास्टर साहब
Written by Ravi Singh

बच्चे करते रहे इंतजार, स्कूल में नहीं पहुंचे मास्टर साहब

 

मंगलवार को स्कूल में शिक्षण कार्य करने के लिए बच्चे तो समय से पहुंच गए लेकिन स्कूल में तैनात सभी शिक्षक teacher नहीं आए। काफी देर इंतजार करने के बाद बच्चों को मायूस होकर घर लौटना पड़ गया।पूरनपुर बीआरसी brc क्षेत्र में संचालित परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता मजबूत करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है।

बच्चे करते रहे इंतजार, स्कूल में नहीं पहुंचे मास्टर साहब

बच्चे करते रहे इंतजार, स्कूल में नहीं पहुंचे मास्टर साहब

बावजूद इसके कुछ स्कूलों school के शिक्षक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। देर से स्कूल school पहुंचने और समय से वापस लौटना उनकी आदत में सुमार हो गया है। यहां तक कि तहसील मुख्यालय से दूर दराज के स्कूलों school में तो शिक्षक अक्सर गायब भी रहते हैं। एक ऐसा ही मामला माधोटांडा क्षेत्र के गांव सातझाल में स्थित प्राथमिक स्कूल school का आया है।

 

मंगलवार को स्कूल में तैनात शिक्षक नदारत रहे। जबकि इस स्कूल में दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं। ऐसा बताया जा रहा है। शिक्षकों का काफी देर इंतजार करने के बाद बच्चों को मायूस होकर घर लौटना पड़ गया। शिक्षकों teacher की इस मनमानी की शिकायत बीईओ BEO विजय वीरेंद्र सिंह से की गई। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने फोन पर शिक्षकों teacher के गायब रहने की जानकारी दी। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join