Primary Ka Master

बच्चो से घर का काम करवाने के मामले में शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी,पांच तक मांगा स्पष्टीकरण

बच्चो से घर का काम करवाने के मामले में शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी,पांच तक मांगा स्पष्टीकरण
Written by Ravi Singh

बच्चो से घर का काम करवाने के मामले में शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी,पांच तक मांगा स्पष्टीकरण

ज्ञानपुर। सुरियावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय vidyalay अभियां के सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश की मुश्किलें बढ़ गई है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO यशवंत सिंह की जांच आख्या पर बीएसए BSA भूपेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकते हुए पांच अक्तूबर तक हर हाल में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बच्चो से घर का काम करवाने के मामले में शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी,पांच तक मांगा स्पष्टीकरण

कहा कि उक्त तिथि पर जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए BSA ने बताया कि अमर उजाला में 30 सितंबर को प्रकाशित खबर बच्चों से घर का काम कराते शिक्षक का वीडियो वायरल खबर को संज्ञान में लिया गया। बीईओ BEO से जांच कराने पर पता चला कि विद्यालय vidyalay के दलित बच्चों से घर के निजी काम कराए गए।

हेडमास्टर और ग्राम प्रधान की ओर से शिक्षक के खिलाफ पूर्व में शिकायतें की गई कि वह न तो समय से विद्यालय vidyalay आते हैं और न ही विभागीय कार्य में रूचि लेते हैं। जिसको देखते हुए शिक्षक teacher सत्य प्रकाश की वेतन वृद्धि को अस्थायी रोकते पांच अक्तूबर तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join