Ayushman Bharat Vandana Card Apply online : बुजुर्गों का ख्याल रखेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड
Ayushman Bharat Vandana Card Apply online : लखनऊ। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को अलग से पांच लाख रुपये तक का टॉपअप कवर मिलेगा। यह टॉपअप उनके परिवार के अन्य सदस्यों को मिलने वाली पांच लाख रुपये की राशि के अतिरिक्त होगा।
Ayushman Bharat Vandana Card Apply online 2025
ऑनलाइन अप्लाई वेबसाइट
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 70 साल से अधिक उम्र वालों का आयुष्मान कार्ड जल्द जारी किया जाए। इसे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के नाम से अलग से जारी किया जाएगा। आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि या जन्म वर्ष को आयु का आधार माना जाएगा।
स्टेट एजेंसी फार काम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि अब तक प्रदेश में 3.41 लाख बुजुर्गों ने ये कार्ड बनवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे परिवार जो वर्तमान में योजना से आच्छादित नहीं हैं, उनके 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष का कवर फ्लोटर आधार पर अनुमन्य होगा।
ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए Beneficiary.nha.gov.in पर लॉगिन करना होगा। आधार नंबर दर्ज करने पर इससे लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी करना होगा और इसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल पर प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करके भी कार्ड आसानी से बनाया जा सकता है। किसी भी तरह की जानकारी टोल फ्री नं. 1800 1800 4444 से प्राप्त की जा सकती है।