Primary Ka Master

CL अवकाश पर गए शिक्षकों को कर दिया अनुपस्थिति

PFMS 2024-25 update
Written by Ravi Singh

CL अवकाश पर गए शिक्षकों को कर दिया अनुपस्थिति

परिषदीय स्कूलों school की चेकिंग में सीएल CL अवकाश पर गए अध्यापकों को बीईओ तथा डीसी DC ने पोर्टल पर अनुपस्थिति दिखा दिया। शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों पर कार्यवाई के लिए बीएसए को पत्र लिख दिया।

PFMS 2024-25 update

बीईओ BEO तथा डीसी DC की कार्यवाई के बाद में बीएसए ने अनुपस्थिति पाए गए अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों पर वेतन अवरुद्ध करने का आदेश कर दिया। बीईओ तथा अन्य अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षक नाराज हो गए।

बीएसए BSA से मिलकर आदेश वापस लेने की मांग करने लगे। शिक्षकों ने कहा कि जब सीएल CL अवकाश पर शिक्षक थे, तब उन्हे पोर्टल पर अनुपस्थिति कैसे कर दिया गया। शिक्षकों के विरोध के कारण बीएसए को आदेश वापस लेना पड़ा।

बीएसए ने आदेश जारी कर कहा कि जो भी शिक्षक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक सीएल अवकाश पर थे उनका वेतन अवरुद्ध नहीं किया जाएगा।

बीएसए के पत्र जारी होने के बाद अध्यापकों teacher में व्हाट्सएप ग्रुपों group पर तरह तरह की चर्चा होने लगी। शिक्षकों का कहना है कि कुछ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की चलते बीएसए BSA को आदेश वापस लेना पड़ गया, पहले दूसरे संगठन के कहने पर आदेश को वास लेना पड़ा था।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join