Author: Ravi Singh

  • शिक्षामित्रों के लिए हाईकोर्ट लेने जा रही बड़ा फैसला! अवधेश तिवारी ने बताई रणनीति

    शिक्षामित्रों के लिए हाईकोर्ट लेने जा रही बड़ा फैसला! अवधेश तिवारी ने बताई रणनीति

    शिक्षामित्रों के लिए हाईकोर्ट लेने जा रही बड़ा फैसला! अवधेश तिवारी ने बताई रणनीति

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

  • शिक्षक को खराब खाना खिलाने और बदसलूकी की रिपोर्ट शासन में तलब

    शिक्षक को खराब खाना खिलाने और बदसलूकी की रिपोर्ट शासन में तलब

    शिक्षक को खराब खाना खिलाने और बदसलूकी की रिपोर्ट शासन में तलब

    सहारनपुर: स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने विभागीय अधिकारियों से लंबित शिकायतों का विवरण तलब किया है। सहारनपुर में दो और मुजफ्फरनगर में एक शिकायत काफी समय से लंबित पड़ी थी।

    महानिदेशक ने लंबित शिकायतों की रिपोर्ट report एक सप्ताह के अंदर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।बता दें कि देवबंद में वर्ष 2022 में शिक्षण प्रशिक्षण में खराब खाने की शिकायत व 2023 में बीईओ BEO की शिक्षक teacher के साथ बदसलूकी की शिकायत तलब की गई हैं।

    काफी समय से लंबित शिकायतों को लेकर सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार ने दोनों जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को लंबित शिकायतों की रिपोर्ट report तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने एडी बेसिक को लंबित शिकायतों की रिपोर्ट एक सप्ताह week के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

    दरअसल, विभाग vibhag द्वारा समय रहते समस्याओं का समाधान न किए जाने के कारण कई शिकायतें लंबित पड़ी हैं, जो प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़ा कर रही थी। कई बार विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा था। अब महानिदेशक द्वारा काफी समय से लंबित शिकायतों का ब्यौरा तलब किया गया हैं।

    देखा जाए तो महानिदेशक की यह नाराजगी शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों के लिए एक चेतावनी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि समय रहते शिकायतों का निवारण ना होने से शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

    Read more

    स्कूल में गाड़ी धोते बच्चों की वीडियो वायरल, बैठी जांच

    परिषदीय स्कूलों में दस फीसदी घटी हाजिरी, अक्टूबर के बाद से 12 नवंबर तक की स्थिति चिंताजनक

  • स्कूल में गाड़ी धोते बच्चों की वीडियो वायरल, बैठी जांच

    स्कूल में गाड़ी धोते बच्चों की वीडियो वायरल, बैठी जांच

    स्कूल में गाड़ी धोते बच्चों की वीडियो वायरल, बैठी जांच

    सहारनपुर: सोशल मीडिया social media पर सोमवार को एक वीडियो वायरल viral हुआ। वीडियो पुंवारका क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya पाल्ली का हैं। इसमें बेसिक स्कूल school में पढ़ने वाले बच्चे परिसर में खड़ी कार को पानी से धो रहे हैं।बीएसए BSA ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी BEO को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    10482518SHN20 1731950467707

    वीडियो video में स्कूल ड्रेस में कुछ बच्चे सबमर्सिबल के पानी से गाड़ी को साफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्कूल का नाम प्राइमरी स्कूल पाल्ली भी दिखाई दे रहा हैं। इसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। जहां बच्चे पढ़ाई करने आते हैं वहां उनसे गाड़ी धुलवाना विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता हैं। यहीं नहीं पूरे स्कूल school परिसर में पानी पानी दिखाई दे रहा हैं। इस वीडियो video पर आमजन अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    चार बच्चे लगे हैं सफाई में

    वायरल viral हो रही वीडियो video में चार बच्चें गाड़ी धोने में लगे हुए हैं। एक बच्चा गाड़ी को साफ कर रहा हैं तो दूसरा पानी डाल रहा हैं। इसके अलावा दो बच्चों ने पानी के पाइप को पकड़ा हुआ हैं।

    सोशल मीडिया social media पर वीडियो video वायरल हो रही हैं। बच्चे गाड़ी की धुलाई कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी BEO को जांच के लिए निर्देशित किया है। स्कूल school में ऐसा काम कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -कोमल चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी

  • परिषदीय स्कूलों में दस फीसदी घटी हाजिरी, अक्टूबर के बाद से 12 नवंबर तक की स्थिति चिंताजनक

    परिषदीय स्कूलों में दस फीसदी घटी हाजिरी, अक्टूबर के बाद से 12 नवंबर तक की स्थिति चिंताजनक

    परिषदीय स्कूलों में दस फीसदी घटी हाजिरी, अक्टूबर के बाद से 12 नवंबर तक की स्थिति चिंताजनक

  • Teacher diary Today : दिनांक 19 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

    Teacher diary Today : दिनांक 19 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

    Teacher diary Today : दिनांक 19 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

    1001315787 1001315786 1001315785 1001315783 1001315784

  • डीबीटी में आ रही समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन

    डीबीटी में आ रही समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन

    डीबीटी में आ रही समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन

    1001316176 1001316177 1 1001316177

  • बच्चों को निपुण बनाने के लिए व गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों का किया गया मार्गदर्शन

    बच्चों को निपुण बनाने के लिए व गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों का किया गया मार्गदर्शन

    बच्चों को निपुण बनाने के लिए व गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों का किया गया मार्गदर्शन

    संत कबीर नगर लक्ष्मीगंज। प्राथमिक विद्यालय खोटही निर्भया में सोमवार को एआरपी अजय कुमार विश्वकर्मा ने कक्षाओं का सपोर्टिव पर्यवेक्षण किया। उन्होंने बच्चों को निपुण बनाने के लिए व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

    उन्होंने बताया कि अनुशासित रहने व नियमित स्कूल आने व गृहकार्य पूरा करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसके बाद कक्षाओं के अवलोकन के साथ ही परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम पांडे को बाल वाटिका के बच्चों को निपुण बनाने के लिए खेल-खेल में शिक्षा के बारे में बताया।

    Read more

    Anganbadi Bharti: 418 पदों पर आवेदन के लिए आदेश जारी, पात्रता इंटरमीडिएट

    टोल फ्री नंबर से सुधरेगी परिषदीय स्कूलों की शिक्षा

     

  • परिषदीय स्कूलों में नई प्रबंध समिति संभालेगी जिम्मेदारी

    परिषदीय स्कूलों में नई प्रबंध समिति संभालेगी जिम्मेदारी

    परिषदीय स्कूलों में नई प्रबंध समिति संभालेगी जिम्मेदारी

    महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार के तहत गठित प्रबंध समितियों का होगा पुनर्गठन। जिले के 1705 स्कूलों में प्रबंध समितियों का कार्यकाल इसी नवंबर में समाप्त हो रहा है।

    इससे पहले शासन स्तर से समितियों के गठन के निर्देश बेसिक शिक्षा कार्यालय को मिल चुके हैं। जल्द ही समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा।

    1001233392 1 1

    बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था संचालन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाता है। विद्यालय की व्यवस्था से लेकर विद्यालय की कार्य प्रणाली अनुश्रवण करने का दायित्व होता है।

    साथ ही विद्यालय के विकास की योजना बनाने, शिक्षक व बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति, गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की भी जिम्मेदारी रहती है।

    गठित होने वाली स्कूल प्रबंध समिति में इस बार कुल 15 सदस्य होगे। इसमें 11 सदस्य के रूप में अभिभावकों को शामिल किया जाना है। बाकी चार सदस्यों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, क्षेत्रीय एएनएम अथवा आशा, स्थानीय प्रधान या सभासद तथा ग्राम सचिव या लेखपाल शामिल किए जाएंगे।

  • Anganbadi Bharti: 418 पदों पर आवेदन के लिए आदेश जारी, पात्रता इंटरमीडिएट

    Anganbadi Bharti: 418 पदों पर आवेदन के लिए आदेश जारी, पात्रता इंटरमीडिएट

    Anganbadi Bharti: 418 पदों पर आवेदन के लिए आदेश जारी, पात्रता इंटरमीडिएट

    गोरखपुर। जिले में 418 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती होने जा रही है। दो दिन में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी कर दिया जाएगा।Anganbadi Bharti इसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला अधिकारी को रखा गया है। सभी आवेदन आनलाइन लिया जाएगा।

    Anganbadi Bharti

    Uttar Pradesh anganbadi Bharti 2024

    इसकी न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट तथा इसमें परास्नातक कर चुकी अभ्यथी भी आवेदन कर सकती हैं इसका लाभ उन्हें मिलेगा।
    जिले में आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पद लंबे समय से रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने की कवायद कई बार की गई लेकिन, उसे पूरा नहीं किया जा सका। कुछ समय पहले सहायिकाओं की पदोन्नति कर उन्हें आंगनबाड़ी बनाया गया था। यह संख्या सौ के आसपास रही। अब आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शासन का निर्देश आया है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पत्रावली डीएम के पास भेजी गई है।

    डीएम का आदेश मिलने के बाद विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। विज्ञप्ति जारी होने के 21 दिन के अंदर तक आनलाइन आवेदन लिया जाएगा। उसके बाद सभी आवेदकों के कागजात की जांच के बाद अन्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चयन के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में जिस कमेटी का गठन किया गया है उसमें सीडीओ के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी, अभिनव कुमार मिश्र, सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, शामिल हैं।

    आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती में यह शर्त होगी कि शहर से यदि किसी वर्कर ने आवेदन किया है तो जिस वार्ड में पद रिक्त है उस वार्ड की ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार जिस गांव में आंगनबाड़ी का पद रिक्त है उस गांव की अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। जिले में जो आंगनबाड़ी के पद रिक्त हैं उसमें सबसे अधिक शहर परियोजना के 90 गगहा परियोजना के 52 एवं भटहट के लगभग 40 पद रिक्त हैं। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 97, ओबीसी के लिए 108 ईएसडब्लू 53 जबकि 160 पद अनारक्षित है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आय सीमा 46080 तथा शहरी क्षेत्र की आय सीमा 54660 होगी।

    जिले में 418 आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। डीएम के आदेश के बाद आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। दो दिन के अंदर पूरी उम्मीद है यह प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। सभी आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे।
    अभिनव कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी