Author: Ravi Singh

  • दूसरे समुदाय के शिक्षक के साथ युवती के मिलने पर हंगामा,पुलिस की कार्रवाई

    दूसरे समुदाय के शिक्षक के साथ युवती के मिलने पर हंगामा,पुलिस की कार्रवाई

    दूसरे समुदाय के शिक्षक के साथ युवती के मिलने पर हंगामा,पुलिस की कार्रवाई

    पूरनपुर (पीलीभीत)। दूसरे समुदाय के शिक्षक के साथ युवती के कमरे में होने की जानकारी पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई।

    1000856508 2

    बाद में युवती की बहन वहां पहुंची, उसने बताया कि शिक्षक उनके जान-पहचान के हैं। इस पर युवती उसे सौंप दी गई। शिक्षक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

    घटना नगर के एक मोहल्ले की है। बरेली का दूसरे समुदाय का शिक्षक फरहान क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में तैनात है और मोहल्ला में किराये का कमरा लेकर रहता है। एक युवती बृहस्पतिवार को युवक से मिलने उसके कमरे पर रात को पहुंची।

    दूसरे समुदाय के शिक्षक के साथ युवती की जानकारी पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम ज्ञानेंद्र सिंंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस शिक्षक और युवती को रात को ही कोतवाली ले आई।

    पूरे मामले की सूचना पुलिस ने युवती की बहन को दी। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची युवती को उसकी बहन सौंप दी। इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि शिक्षक का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया.

  • अब विद्यालयों की दीवारों पर लिखा जाएगा टोल फ्री नंबर

    अब विद्यालयों की दीवारों पर लिखा जाएगा टोल फ्री नंबर

    अब विद्यालयों की दीवारों पर लिखा जाएगा टोल फ्री नंबर

    ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में अब मनमानी नहीं चलेगी। शासन ने शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं। ये नंबर विद्यालयों की दीवारों पर अंकित कराए जाएंगे।

    1000856508 2
    यहां 1357 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें 1.71 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। अभिभावकों की तरफ से समय से शिक्षकों के विद्यालय न आने या देर से विद्यालय खुलने की शिकायत मिलती रहती है। यह भी शिकायत रहती है कि शिक्षक विद्यालय आते ही नहीं हैं। मिड-डे मील में मेन्यू के अनुसार भोजन न मिलने की भी शिकायतें आती रहती हैं। अधिकारियों के निरीक्षण में भी शिक्षक गायब मिलते हैं। ऐसे में शासन ने टोल फ्री नंबर 18008893277 को विद्यालय की दीवारों पर अंदर व बाहर चस्पा करने और गूगल लिंक पर इसे अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यातायात के सामान्य नियम भी विद्यालयों की दीवारों पर लिखाने के निर्देश दिए हैं।

    बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी परिषदीय व कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किए हैं। विद्यालयों में टोल फ्री नंबर व यातायात के सामान्य नियम दीवारों पर अंकित किए जाने लगे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायतों को रिकार्ड किया जाएगा। जांच के लिए कमेटी गठित होगी। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। एमडीएम के बारे में भी हो सकेगी शिकायत : शिक्षकों के देरी से पहुंचने के अलावा मिड-डे मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी शिकायतें टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा सकती हैं।

    विद्यालयों में मनाया जाएगा यातायात माह : वर्तमान में यातायात माह चल रहा है। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

  • शिक्षक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण: परिवार की जटिल परिस्थितियां और स्थानांतरण की आवश्यकता

    शिक्षक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण: परिवार की जटिल परिस्थितियां और स्थानांतरण की आवश्यकता

    शिक्षक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण: परिवार की जटिल परिस्थितियां और स्थानांतरण की आवश्यकता

    बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का विषय कई परिवारों के लिए गहन चिंताओं और जटिलताओं का कारण बनता है। विशेष रूप से उन परिवारों के लिए जहां पति-पत्नी और माता-पिता अलग-अलग जनपदों में तैनात होते हैं, यह स्थिति और भी पेचीदा हो जाती है।

    1001300766

    पुत्र, पुत्रवधु और माता-पिता की दूरी

    कल्पना कीजिए, एक घर में पुत्र एक जनपद में शिक्षक है, जबकि उसकी पत्नी दूसरे जनपद में शिक्षिका है, और बूढ़े माता-पिता तीसरे जनपद में रहते हैं। यह स्थिति न केवल परिवार के लिए शारीरिक कठिनाइयों को बढ़ाती है, बल्कि मानसिक तनाव और अस्थिरता का भी कारण बनती है। इस परिस्थिति में, बच्चों का भविष्य, परिवार की योजनाएं, और माता-पिता की सेवा सब कुछ स्थायित्व के अभाव में अटका पड़ा रहता है।

    परिवार पर प्रभाव

    1. बच्चों का भविष्य: बच्चों की शिक्षा और समग्र विकास के लिए दोनों माता-पिता का उनके पास होना महत्वपूर्ण है। अलग-अलग स्थानों पर तैनाती होने से बच्चों को उपयुक्त मार्गदर्शन और सहयोग नहीं मिल पाता।

    2. परिवार की योजनाएं: स्थानांतरण की अनिश्चितता के कारण परिवार अपनी दीर्घकालिक योजनाओं को साकार नहीं कर पाता।

    3. माता-पिता की सेवा: वृद्ध माता-पिता को स्वस्थ जीवन और उचित देखभाल की आवश्यकता होती है, जो उनके बच्चों की अनुपस्थिति में संभव नहीं हो पाती।

    स्थानांतरण की प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता

    विभागीय मुखिया माननीय मंत्री जी से यह अनुरोध है कि शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जाए। यह कदम न केवल शिक्षकों और उनके परिवारों के जीवन को स्थायित्व प्रदान करेगा, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और समर्पण को भी बढ़ावा देगा।

    समाधान की दिशा में कदम

    1. प्रक्रिया को आसान बनाना: स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए, जिससे शिक्षकों को अनावश्यक देरी और पेचीदगी का सामना न करना पड़े।

    2. समीक्षा और सुधार: स्थानांतरण नीति की समय-समय पर समीक्षा और आवश्यक सुधार किए जाएं, ताकि वह वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप हो।

    3. संवेदनशीलता का परिचय: सरकार और विभाग को शिक्षकों और उनके परिवारों की स्थिति को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेना चाहिए।

    अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की जटिलताएं न केवल शिक्षकों के जीवन को प्रभावित करती हैं, बल्कि उनके परिवारों की स्थिरता और समृद्धि को भी बाधित करती हैं। इसलिए, यह आवश्यक है कि स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जाए, ताकि शिक्षकों और उनके परिवारों को स्थायित्व और संतोष मिल सके। माननीय मंत्री जी से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण विषय पर संज्ञान लेते हुए, शीतकालीन अवकाश में स्थानांतरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए और शिक्षकों के जीवन को सरल और समृद्ध बनाया जाए।

  • NAT Papers for UPS: NAT परीक्षा 2024-25 प्रक्टिस प्रश्नपत्र जूनियर स्तर

    NAT Papers for UPS: NAT परीक्षा 2024-25 प्रक्टिस प्रश्नपत्र जूनियर स्तर

    NAT Papers for UPS: NAT परीक्षा 2024-25 प्रक्टिस प्रश्नपत्र जूनियर स्तर

    NAT Papers for UPS
    👇👇
    https://drive.google.com/file/d/1Vd9YDopV8SaFlFfKK8KmMv2XDPrXSGeg/view?usp=drivesdk

  • ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में दूसरे दिन भी शिक्षक आंदोलित

    ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में दूसरे दिन भी शिक्षक आंदोलित

    ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में दूसरे दिन भी शिक्षक आंदोलित

    सिद्धार्थनगर। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध को लेकर परिषदीय शिक्षक मंगलवार को भी लामबंद रहे। अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षक संघ के लोगों ने बैठक कर रणनीति बनाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों व संघर्ष समिति के लोगों ने बीआरसी भवन में बैठक कर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करने का निर्णय लिया है। हाफ सीएल, उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आदि मांग पूरी करने की मांग की है।

    ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में दूसरे दिन भी शिक्षक आंदोलित

    संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी और महामंत्री योगेंद्र पांडेय ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से आठ जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन, ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत किया गया है जो कि तुगलकी फरमान है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने कहा कि विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर शिक्षक, छात्रहित व शिक्षाहित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है। संघ के मंत्री पंकज त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है।

    डुमरियागंज : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन व डिजिटल उपस्थित के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी शिक्षकों का विरोध जारी रहा। जिला मुख्यालय पर शिक्षकों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया। संघ के जिला मंत्री अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है विरोध जारी रहेगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को शिक्षकों ने विद्यालय पर उपस्थित रहकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया था। 11 जुलाई को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। मंगलवार को डुमरियागंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर, परसा, तेनुहार नवीन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया राज एजखौली, अरनी, वासा दरगाह, डुमरियागंज, बढ़नी चाफा भवानीगंज आदि विद्यालयों में शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज कराया।

    भनवापुर में भी शिक्षक रहे लामबंद

    भनवापुर। ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों का ऑनलाइन हाजिरी का विरोध मंगलवार को भी जारी रहा है। सुबह 11 बजे प्राथमिक विद्यालय मल्हवार में इंचार्ज प्रधानाध्यापक राम सकल, सहायक अमित कुमार व शिक्षा मित्र मंजू मिश्र मौजूद मिली जो बच्चों को पढ़ाने के काम में जुटे रहे। इसीक्रम में सुबह 11:30 प्राथमिक विद्यालय उजैनियां यहां प्रधानाध्यापक अखिलेश चौधरी, सहायक विकास मौजूद मिले बच्चों का मध्याह्न अवकाश चल रहा था। बच्चे मीनू के अनुसार बने चावल दाल खा रहे। दोपहर 12:15 मिनट प्राथमिक विद्यालय वीरपुर कोहल में मौजूद इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चतुर्वेदी, सहायक अनिल कुमार चतुर्वेदी, शिक्षामित्र रीता देवी व मगन लाल उपस्थित रहे।

  • NAT परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र व OMR प्रारूप

    NAT परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र व OMR प्रारूप

    NAT परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र व OMR प्रारूप

    कक्षावार मॉक टेस्ट Download link 

    👇👇 https://drive.google.com/drive/folders/1YNUnFrvPkDeE8mpTjeWc1xHcmsNTDJ5?usp=sharing

  • बच्चों की पिटाई का वायरल वीडियो के मामले में बैठाई जांच

    बच्चों की पिटाई का वायरल वीडियो के मामले में बैठाई जांच

    बच्चों की पिटाई का वायरल वीडियो के मामले में बैठाई जांच

    बच्चों को पीटते हुए शिक्षिका की वीडियो सोशल मीडिया Social media पर वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों ने मामले की जांच बैठा दी है। जांच उपरांत सच्चाई का पता कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

    1000856508 2

    बुधवार को सोशल मीडिया social media पर एक वीडियो video तेजी से वायरल हो गया। इसमें एक शिक्षिका बच्चों को पीट रही है। यह वीडियो क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल की बताई जा रही है। वहीं, बीएसए BSA रीतू तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो video की सत्यता की जांच की जाएगी। जांच बैठाई गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

  • वित्तीय वर्ष 2023-24 का सी०ए० फर्म द्वारा आन्तरिक सम्प्रेक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश व उपभोग प्रणाम पत्र का प्रारूप

    वित्तीय वर्ष 2023-24 का सी०ए० फर्म द्वारा आन्तरिक सम्प्रेक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश व उपभोग प्रणाम पत्र का प्रारूप

    वित्तीय वर्ष 2023-24 का सी०ए० फर्म द्वारा आन्तरिक सम्प्रेक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश व उपभोग प्रणाम पत्र का प्रारूप

    1001300677 1001300682

  • DM आफिस में शिक्षामित्र ने बताई हेडमास्टर की करतूतें, सुरक्षा के मद्देनजर तबादले की गुहार, पढिए पूरा मामला

    DM आफिस में शिक्षामित्र ने बताई हेडमास्टर की करतूतें, सुरक्षा के मद्देनजर तबादले की गुहार, पढिए पूरा मामला

    DM आफिस में शिक्षामित्र ने बताई हेडमास्टर की करतूतें, सुरक्षा के मद्देनजर तबादले की गुहार, पढिए पूरा मामला

    Banda News: महिला शिक्षामित्र ने शुक्रवार को डीएम DM आफिस में हेडमास्टर की करतूतें बताईं। अभद्रता, अश्लीलता और चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए अपने उत्पीड़न का विस्तार से बखान किया। 29 अक्टूबर को हेडमास्टर की गुंडागर्दी की दर्ज कराई एफआईआर FIR का हवाला देकर शिक्षा मित्र ने डीएम DM से सुरक्षा के मद्देनजर अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की है। सिंहपुर में असुरक्षित महसूस करते अध्ययन अध्यापन पर उसने असमर्थता जताई है।

    1000856508 2

    हाजिरी रजिस्टर में दस्तखत कराने के दौरान परोसता है अश्लीलता

    बिसंडा ब्लाक के सिंहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय vidyalay की शिक्षा मित्र सविता देवी ने प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) के हेडमास्टर सुशील कुमार पांडेय के कथित टार्चर का खुलासा किया। लिखित और जुबानी बताया कि हेडमास्टर headmaster काफी समय से पीछे पड़ा है।

    हर किसी से बदतमीजी उसका रवैया है। विरोध पर हमलावर होता है। सिंहपुर का निवासी होने से हेडमास्टर पांडेय के स्कूल आने जाने की कोई टाइमिंग नहीं है। हाजिरी रजिस्टर अपने पास रखता है। महिलाओं को अपने पास बुलाकर हस्ताक्षर को मजबूर करता है। इस दौरान अश्लीलता परोसता है। विरोध करने पर अनुपस्थिति लगाता है। अभद्रता करता है। बुरी नजर रखता है।

    क्लासरूम में गुंडागर्दी की FIR से और टेढ़ा हुआ हेडमास्टर

    शिक्षा मित्र सविता ने बताया, 29 को हेडमास्टर पांडेय ने हद पार कर दी। विरोध करने से खुन्नस खाए पांडेय ने क्लासरूम में आकर उसे गालियां दी। मारने पीटने में आमादा हो गए। कांपते हाथों से उसने 112 में शिकायत की। पुलिस आई। हेडमास्टर headmaster को समझाया और चली गई। बाद में उसने बिसंडा थाने में हेडमास्टर पांडेय के खिलाफ एफआईआर FIR कराई। इसके बाद से पांडेय दुर्भावना से भरा है। सिंहपुर में असुरक्षित महसूस करते हुए अध्ययन अध्यापन की उसमें सामर्थ्य नहीं है। लिहाजा उसे यथाशीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।

     

  • शिक्षामित्र खबर : शिवकुमार शुक्ला और उमेश पाण्डेय की बात जरूर सुनें सभी शिक्षामित्र! 

    शिक्षामित्र खबर : शिवकुमार शुक्ला और उमेश पाण्डेय की बात जरूर सुनें सभी शिक्षामित्र! 

    शिक्षामित्र खबर : शिवकुमार शुक्ला और उमेश पाण्डेय की बात जरूर सुनें सभी शिक्षामित्र! 

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇