Primary Ka Master

अलमारी से नहीं निकले टेबलेट, एक भी स्कूल ने नहीं लगाई ऑनलाइन हाजिरी

Picsart 24 02 16 11 31 30 548
Written by Ravi Singh

Picsart 24 02 16 11 31 30 548

 

फिरोजाबाद। शासन की टेबलेट tablet से ऑनलाइन हाजिरी online attendance लगाने की योजना yojna जनपद में पहले दिन ही फेल हो गई। क्योंकि शिक्षक संघ का टेबलेट tablet के खिलाफ चला आ रहा विरोध प्रदर्शन हावी रहा।

 

शासन ने 15 फरवरी से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकांश स्कूलों school में टेबलेट अलमारी में कैद होकर रह गए हैं। पहले दिन एक भी स्कूल school ने हाजिरी नहीं लगाई। शासन ने 1492 स्कूलों के लिए 2835 टेबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। शासन ने टेबलेट के लिए सिम मुहैया नहीं कराई है तो शिक्षक अपनी आईडी पर सिम seem खरीदने के लिए तैयार नहीं।

 

शिक्षक संगठन टेबलेट tablet का विरोध कर रहे हैं। 15 फरवरी को दोपहर तक ऑनलाइन हाजिरी online attendance एक भी विद्यालय Vidalaya से नहीं लगी। पोर्टल पर शून्य दिखाई दे रही थी। बीते दिनों सरकार ने 15 फरवरी से ऑनलाइन हाजिरी online attendance लगाने के निर्देश दिए थे। जिले में शिक्षकों teacher को टेबलेट भी मिल गए हैं, लेकिन अधिकांश अलमारी में कैद होकर रह गए हैं, क्योंकि अभी तक इनमें नेट नहीं चल रहा है।

 

हालांकि विभाग ने शिक्षकों teacher को अपनी आईडी पर सिम खरीदने के निर्देश दिए, लेकिन शिक्षक इस पर तैयार नहीं हैं। इस मामले में शिक्षकों का कहना है कि विभाग सिम मुहैया कराए। इसके चलते टेबलेट अलमारी से बाहर नहीं निकले हैं। वहीं 15 फरवरी को छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने के बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयास भी सफल नहीं हो सके। बीएसए आशीष पांडेय ने बताया कि टेबलेट वितरण करा दिए हैं। शासन के आदेश पर इनका प्रयोग कराया जाएगा

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join