Primary Ka Master

अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देंगे:अमित शाह

अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देंगे:अमित शाह
Written by Ravi Singh

अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देंगे:अमित शाह

गुरुग्राम/रेवाड़ी,हिटी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रेवाड़ी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी।

अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देंगे:अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं तो इसमें हरियाणा की माताओं का अहम योगदान है, जो हरियाणा का हर दसवां सैनिक सेना में सेवा करने के लिए भेजती हैं। कांग्रेस यह भ्रांति फैली रही है कि अग्निवीर बनकर सेना से वापस आए बच्चों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा, लेकिन मैं यहां वादा करके जाता हूं कि हरियाणा में हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी।

भारत सरकार और हरियाणा सरकार मिलकर हरियाणा के सभी अग्निवीरों को पक्की पेंशन वाली सरकारी नौकरी देंगी। राहुल गांधी पर तंज करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार एमएसपी का जिक्र करते रहते हैं, लेकिन उन्हें उसका फुल फॉर्म भी मालूम नहीं है।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join