अगले महीने नहीं मिलेगा पिछले महीने का राशन, सरकार ने नियम में किया बड़ा बदलाव
भारत सरकार government देश Desh के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं yojnaon चलाती है. देश के अलग-अलग लोगों को सरकार की योजनाओं yojnaon का लाभ मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं.भारत में अभी भी बहुत से ऐसे लोग रहते हैं. जो अपने राशन ration तक की व्यवस्था नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत।
कम दर पर राशन Ration मुहैया करवाती है. सरकार government की इस योजना yojna का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड ration card होना जरूरी होता है. बिना राशन कार्ड ration card के राशन की सुविधा नहीं मिलती. सरकार government ने राशन लेने को लेकर हाल ही में एक नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है. जिससे अब कई राशन कार्ड धारकों को झटका लग सकता है. क्या हुआ है राशन ration लेने को लेकर बदलाव चलिए आपको बताते हैं।
नहीं मिलेगा पिछले महीने का राशन
भारत सरकार government ने राशन कार्ड ration card को लेकर पुराना नियम अब खत्म कर दिया है. अब राशन कार्ड धारकों को पिछले महीने का राशन नहीं मिलेगा. अब उन्हें सिर्फ उसी महीने का राशन दिया जाएगा. यानी जिस महीने का राशन लेना है. तो राशन कार्ड ration card धारकों को उस महीने की आखिरी तारीख तक राशन ले लेना होगा. नहीं तो फिर वह राशन नहीं मिलेगा.यानी कुल मिलाकर कहें तो और राशन कार्ड ration card धारकों को एक महीने में एक बार ही राशन दिया जाएगा. अगर कोई राशन कार्ड धारक उस महीने राशन नहीं ले पाता. तो फिर वह उसे अगले महीने राशन मिलेगा. लेकिन उसमें जो पिछले महीने राशन नहीं लिया गया था. वह राशन नहीं दिया जाएगा।
पहले मिलता था डबल राशन
राशन कार्ड Ration card के नियमों के मुताबिक पहले अगर कोई राशन कार्ड ration card धारक पिछले महीने का राशन नहीं ले पता था. तो फिर वह अगले महीने उस महीने के राशन को ले लेता था. यानी अगर कोई राशन कार्ड धारक एक महीने का राशन नहीं ले पाया. तो जब अगले महीने राशन ration लेने जाता था तब उसे वर्तमान महीने और पिछले महीने दोनों का राशन दिया जाता था.यानी राशन कार्ड धारकों को एक महीने में डबल राशन मिल जाता था. लेकिन अब नियमों में बदलाव होने के बाद से किसी भी राशन कार्ड धारक को एक महीने में सिर्फ एक ही महीने का राशन मिलेगा. अगर वह पिछले महीने का राशन नहीं लेता तो वह लैप्स हो जाएगा. अगले महीने उसे सिर्फ अगले महीने का ही राशन मिलेगा।
Leave a Comment