अभद्रता पर शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना
इटावा: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बोराइन विकासखंड सैफई में कार्यरत सहायक अध्यापक AT नितिन दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी BEO कार्यालय सैफई से संबद्ध किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA डॉ. राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इनकी कई दिनों days से अनुपस्थित चलने और अभद्रता करने के आरोप शिकायतों के संबंध में जांच कराई गई थी और जांच आख्या के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
Leave a Reply