अब मा0 शिक्षा विभाग के दफ्तरों में भी बायोमीट्रिक हाजिरी
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के कड़े विरोध के बाद अब माध्यमिक शिक्षा के मंडल व जिला स्तर के दफ्तरों में कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यालय से बाहर आने-जाने वाले कर्मचारियों वे बाहर से आने वाले लोगों के नाम भी एक रजिस्टर में दर्ज किए जाएं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से मंडल व जिला स्तरीय कार्यालयों में पारदर्शी कार्य संस्कृति को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि मंडल व जिला स्तरीय कार्यालयों में सभी कर्मचारियों की बायोमीट्रिक
उपस्थिति दर्ज की जाए।
अधिकारियों- कर्मचारियों के कार्यालय कक्ष व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाए। कार्यालय में संदिग्ध लोगों के आने पर रोक लगाएं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों व डीआईओएस को निर्देशों का पालन कराने को कहा है।
Leave a Comment