अब नहीं चलेगा छुट्टी लेने का पुराना फॉर्मूला… योगी सरकार ने बेसिक टीचरों के लिए जारी किया नया फरमान, पढ़ लें यह आदेश

By Ravi Singh

Published on:

अब नहीं चलेगा छुट्टी लेने का पुराना फॉर्मूला… योगी सरकार ने बेसिक टीचरों के लिए जारी किया नया फरमान, पढ़ लें यह आदेश

लखनऊ: बिना छुट्टी Holiday स्वीकृत कराए लंबे समय तक अवकाश पर रहने वाले बेसिक स्कूलों के टीचरों teacher पर अब शासन की निगाह टेढ़ी हो गई है. बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों teacher के लिए नया फरमान जारी किया है.प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को निर्देश दिया गया है कि अब शिक्षकों किसी भी प्रकार की छुट्टी सिर्फ ऑनलाइन Online ही स्वीकृत की जाएगी. इतना ही नहीं जो टीचर teacher बिना अवकाश स्वीकृत करवाए लंबी अवधि के लिए अनुपस्थित रह रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे टीचरों teacher का ब्यौरा भी तलब किया गया है।

बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के मुताबिक प्रदेश के सभी प्राइमरी, उच्च प्राइमरी और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों school में पढ़ रहे छात्र और छात्राओं के शैक्षिक भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी टीचर teacher और अन्य स्टाफ नियमित रूप से स्कूलों school में उपस्थित रहें. लेकिन मौजूदा व्यवस्था का पालन नहीं होने की वजह से छात्रों के शैक्षिक हिट प्रभावित होता है. लिहाज अब किसी भी प्रकार के अवकाश Holiday के लिए ऑनलाइन Online स्वीकृति लेना अनिवार्य होगी ।

Read More 

Jio का शानदार प्लान हुआ लॉंच 75 रुपये में सबकुछ अनलिमिटेड चलाओ इतने दिनों के लिए

Leave a Comment