आरपार की लड़ाई लड़ेंगे शिक्षामित्र
18 अक्तूबर को संगठन और सरकार government द्वारा नामित सदस्यों की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें शिक्षामित्रों shikshamitrro के हित में कई प्रस्तावों पर सहमति बनीं थी। लेकिन लगभग दस महीने बीत गए, सरकार government उन प्रस्तावों को लागू करने में हीलाहवाली दिखा रही है।
यदि उन प्रस्तावों को 30 अगस्त तक लागू नहीं किया जाता तो शिक्षामित्र शिक्षक दिवस पर आर-पार की लड़ाई लड़ने उतरेगा। उक्त बातें बीआरसी brc फूलपुर में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के तत्वाधान में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने कहीं।
जिला संगठन मंत्री विवेक सिंह ने कहा कि ढाई दशक से शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की सेवा कर रहा है पर उसे शिक्षकों के समान सुविधाएं और वेतन देय नहीं हो रहा है।अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष नागेन्द्र मोहन मिश्रा, संचालन महामंत्री राजकुमार यादव ने किया।
मौके पर महिला जिला उपाध्यक्ष गीता राकेश, संतोष द्विवेदी, मो.शमीम, श्याम जी शर्मा, तारा चंद्र, राकेश कुमार, राम नरेश, मानिक चंद्र, गायत्री पटेल, आरती यादव, नीता यादव, सुनीता यादव, सुमन पटेल, सुमित्रा कुशवाहा, कुसुम आदि उपस्थित रहे।
Leave a Comment