Aadhaar Card Update 2024 : आधार संशोधन बना जान के लिए आफत, सड़क पर रात गुजार रहे लोग; फिर भी नहीं आ रहा नंबर
Aadhaar Card Update 2024 : आधार कार्ड संशोधन लोगों की जान के लिए आफत बन गया है। दिन में पहुंचने पर नंबर ही नहीं आता है। ऐसे में लोग रात में सड़क पर रात गुजार रहे हैं, जिससे सुबह जल्दी वे लाइन में लग सकें और उनका नंबर आ सके।
राशन कार्ड, स्कूलों में एडमिशन आदि के लिए आधार और इसको अपग्रेड कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए अवागढ़ स्थित डाकघर पर भीड़ उमड़ रही है। लोगों की रात तक सड़क पर कट रही है।
सरकार ने फरमान तो जारी कर दिया है कि सभी लोगों को अपने आधार कार्ड अपडेट करने हैं। जिससे उनकी राशन वितरण की व्यवस्था चलती रहे। वहीं बच्चों को अपने एडमिशन कराने के लिए भी आधार की आवश्यकता पड़ रही है। इसके लिए नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग दिनभर कतारों में जूझते रहते हैं। नंबर न आने पर रात में डाकघर के सामने ही सड़क के किनारे लेट जाते हैं। उनका कहना है कि घर जाएंगे और अगले दिन आएंगे तो फिर भीड़ मिलेगी। इसलिए रात यहीं गुजार रहे हैं, सुबह होते ही कतार में आगे लग जाएंगे।
बुधवार रात 10 बजे भी कई लोग डाकघर के बाहर एक बरामदे में लेटे हुए थे। कुछ बच्चे थक कर सो चुके थे। इन लोगों ने बताया कि डाकघर में एक दिन में मात्र 30 आधार ही बनते हैं। बाकी के लोगों को लौटा दिया जाता है। सुबह करीब 4 बजे से ही आना शुरू हो जाता है। 6 से 8 घंटे कतार में लगने के बाद भी तमाम लोगों का नंबर नहीं आ पाता है। डाकपाल नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पूरी क्षमता के साथ काम किया जा रहा है। केनरा बैंक, स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक आदि जगहों पर भी आधार पंजीकरण व संशोधन का काम दे दिया जाए तो लोगों को सहूलियत होगी।
Leave a Comment