Aadhaar Card Upadate:अगर आप आधार कार्ड से करवाना चाहते हैं फोटो अपडेट, फटाफट देखें यह स्टेप्स
Aadhaar Card Upadate: आज के समय में आधार कार्ड Aadhar card ऐसी जरूरतमंद चीज है जिसके बिना हम कोई भी कागजी काम नहीं कर सकते हैं। ये ऐसी चीज जो हमारी पहचान को भी बताता है और इसके जरिए से हम सभी काम आसानी के साथ कर सकते हैं।
Aadhaar Card Upadate 2024
लेकिन आधार कार्ड Aadhar card से जुड़ी कई चीजों की वजह से लोगों को कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे उसमें लगने वाला फोटो, नाम और पता अक्सर गलत हो जाते हैं जिसे सही करने के लिए बहुत ज्यादा दौड़ भाग करनी पड़ती हालांकि अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं चलिए हम आपको बताते हैं कैसे आप अपने आधार कार्ड Aadhar card के फोटो photo को सही कर सकते हैं।
Click here official website Aadhar Card photo update
आज के समय में आधार कार्ड Aadhar card ऐसा अहम दस्तावेज document है जिसके बिना न तो हम बैंक bank में खाता account खुलवा सकते हैं और न ही पोस्ट ऑफिस post office में स्कीम चालू करवा सकते हैं इसके बिना कोई भी काम करना मुश्किल हो जाता है। आधार कार्ड Aadhar card अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज कहलाता है।
Birth Certificate : बिना दफ्तर जाए घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र पाएं – जानें पूरी प्रक्रिया
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किए गए 12 डिजिट का नंबर आपकी पहचान करता है। हालांकि आपको पता होना चाहिए कि इसी पर बायोमेट्रिक डेटा भी जमा होता है।अगर आप अपने आधार कार्ड Aadhar card से फोटो अपडेट update कराना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा जहां से आप आसानी के साथ फोटो चेंज करा सकते हैं।
आधार कार्ड से फोटो इस तरह करें अपडेट
आपको आपने आधार कार्ड Aadhar card से फोटो photo चेंज change करवानी है तो सबसे पहला काम जो आपको करना वो है अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना है। आपको एक चीज का और ध्यान रखना चाहिए वो है कि कई बार पोस्ट ऑफिस post office में भी आधार कार्ड Aadhar card अपडेट update का काम होता है तो आप वहां से भी करवा सकते हैं।
फोटो अपडेट के लिए आप
https://appointments.uidai.gov.in/ से अपॉइंटमेंट लें और इसके लिए आपको 50 रुपए का भुगतान भी करना होगा। आपको इस पूरे कार्य को करने के लिए आपको आधार कार्ड Aadhar card केंद्र में जाना होगा जहां वहां का अधिकारी आपका बायोमेट्रिक डेटा इक्कठा करेगा।आपका फिंगरप्रिंट और आखें भी स्कैन Scan होंगी वही इसके बाद आपका फोटो क्लिक किया जाएगा। इसके बाद आपका URN नंबर जेनरेट होगा, वही कुछ दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड पर फोटो अपडेट हो जाएगी। वही जब ये पूरा कार्य पूरा हो जाएगा उसके बाद आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड Download कर सकते हैं।
Join WhatsApp group new update