इस राज्य में चली गई संविदा कर्मचारियों की नौकरी, एक साथ इतने लोगों को नौकरी से निकालने का आदेश, दिवाली से पहले लगा तगड़ा झटका

By Ravi Singh

Updated on:

इस राज्य में चली गई संविदा कर्मचारियों की नौकरी, एक साथ इतने लोगों को नौकरी से निकालने का आदेश, दिवाली से पहले लगा तगड़ा झटका

नई दिल्लीः Contract Employees Latest Update कहा जाता है कि संविदा कर्मचारियों Samvida karmachari की नौकरी job पक्की नहीं रहती है। भले ही वो सरकारी विभागों में नौकरी करते हैं, लेकिन कब उन्हें नौकरी से निकालने का आदेश हो जाए किसी को पता नहीं रहता है।

 

 

देश की राजधानी दिल्ली में संविदा कर्मचारियों Samvida karmachari के साथ कुछ ऐसा ही माजरा हो गया। दिवाली Diwali से पहले महिला और बाल विकास विभाग vibhag ने सभी संविदा कर्मचारियों को नौकरी से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। आयोग के सहायक सचिव गौतम मजूमदार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आयोग के इस फैसले के बाद संविदा कर्मचारियों में आक्रोश है। संविदा कर्मचारियों Samvida karmachari के पास अब रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है।

1000856508 2

Contract Employees Latest Update दिल्ली सरकार government के महिला एंव बाल विकास विभाग में बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी Samvida karmachari काम कर रहे थे। इनमें से कई कर्मचारी 1990 से कार्यरत थे।

बताया गया कि इन सभी की नियुक्ति नियमों के खिलाफ जाकर बिना अनुमति के की गई थी। आयोग के सहायक सचिव गौतम मजूमदार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आयोग में अब तक कार्य रहे संविदा कर्मचारी Samvida karmachari भले ही किसी भी समय नियुक्त हुए हो सभी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है।

 

Leave a Comment