UP में बने बारिश के आसार,गलन बढ़ेगी

Your paragraph text 2024 12 23T173744.850

UP में बने बारिश के आसार,गलन बढ़ेगी

कानपुर / देहरादून । नए साल से पहले पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना बनने लगी है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थितियां बारिश का संकेत दे रही हैं। मंगलवार से घने बादल छाने लगेंगे और सप्ताह इसी में बीतेगा। हल्की बारिश आगे सर्दी को बढ़ाएगी।

मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 23, 26, 27 और 28 दिसंबर के बाद उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 24 दिसंबर को बारिश संभव है। 25 और 26 को घने बादल रहेंगे। बारिश भी संभव है। 27 और 28 को तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से हल्के से मध्यम बादल पूरे प्रदेश में छितर गए हैं। यह धीरे-धीरे घने होते जाएंगे। अधिकतम नमी 92 तक पहुंच गई है। हल्का कोहरा बना हुआ है।

कहीं 400 तो कहीं 700 मीटर की औसत दृश्यता बनी हुई है। बारिश वाले दिन गुजरते ही कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। फिलहाल पूरे प्रदेश में इक्का-दुक्का जनपदों को छोड़ कर शेष में रात के तापमान चढ़ गया। दिन का पारा नियंत्रित है।

Your paragraph text 2024 12 23T173744.850

औसत से अधिक रात का पारा सबसे कम रात का पारा नियामतपुर 05.1, बिजनौर 05.6, अयोध्या 06.0 और कानपुर में पारा 06.5 डिग्री रहा। यह सभी सामान्य से 01 से 02 डिग्री अधिक हैं। लखनऊ 09, हरदोई 10.2, लखीमपुर 11, वाराणसी 10.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 02-05 डिग्री तक अधिक है।

दिन के तापमान में राहत अधिकतम तापमान कानपुर में 25 डिग्री रहा।

राहत के बावजूद यह सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। बरेली में दिन का पारा 21.4 और इटावा का 22 डिग्री रहा। लखनऊ 25.2 और वाराणसी 25 डिग्री रहा। ज्यादातर जनपदों में दिन का पारा भी 24 से 25 के बीच रहे।

 

 

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *