2 माह से नहीं मिला मानदेय, कर्ज लेकर परिवार का शिक्षामित्र कर रहे भरण पोषण
प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath जहां शिक्षामित्रों shikshamitro से दूरियां कम करने को लेकर प्रयासरत हैं। विभागीय अधिकारियों के उत्पीड़नात्मक रवैये से प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में कार्यरत शिक्षामित्रों को बीते अक्तूबर माह mahine से मानदेय के लिए जूझना पड़ रहा है।करीब 2 माह से मानदेय नही मिलने से शिक्षामित्रों shikshamitro को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। मानदेय mandey न मिलने से शिक्षामित्र कर्ज लेकर परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें 👉 शिवकुमार शुक्ला ने शिक्षामित्रों से की बड़ी अपील, सरकार पर भरोसा रखें, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र: वायरल आडियो को लेकर शिवकुमार शुक्ला ने कह दी बड़ी बात! क्या है प्रदर्शन की सच्चाई
परिणामस्वरूप डीजी DG का मानदेय भुगतान संबंधी आदेश मखौल बना हुआ है। बेसिक शिक्षा योजना basic shiksha yojna में चयनित तहसील क्षेत्र के शिक्षामित्र राघवेन्द्र पाल सिंह,जयपाल सिंह राजपूत,पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, रामप्रताप सिंह, विमला देवी, श्रीकृष्ण, गजेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि गत नवम्बर माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। करीब 2 महीने से मानदेय नही मिलने से शिक्षामित्रों को भयंकर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।
मानदेय नही मिलने से शिक्षामित्रों shikshamitro का आर्थिक संकट गहराता जारहा है। शिक्षामित्र shikshamitra कर्ज ले ले कर परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार government द्वारा विभाग vibhag को पहले ही ग्रान्ट उपलब्ध कराई जा चुकी है।