बेहद कम है शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय:सपा विधायक

यूपी के 31 जिलों में घना कोहरा, बूंदाबांदी के आसार

बेहद कम है शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय:सपा विधायक

चित्रकूट: विधानसभा के तृतीय सत्र के मंगलवार को समाजवादी पार्टी samajvadi party के सदर विधायक अनिल प्रधान ने शिक्षक व शिक्षामित्रों shikshamitro की स्थिति से जुड़े मुद्दे उठाए।सदर विधायक ने पूछा कि प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों headmaster की भर्ती के लिए फरवरी 2021 की भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र कब तक दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👇

अनुपूरक बजट में शिक्षामित्रों का प्रस्ताव नहीं लाने की निंदा

कहा कि लाखों नौजवान नई भर्तियों के लिए और पुरानी भर्तियों के क्लीयर न होने के कारण परेशान हैं। सरकार प्रतिवर्ष तीन लाख युवाओं को डीएलएड का प्रशिक्षण करा रही है। उन्होंने नई प्राथमिक शिक्षक teacher भर्ती निकालने के संबंध में भी प्रश्न पूछा तथा न्यायालय में विचाराधीन भर्तियों के लिए पैरवी कराकर जल्द से जल्द सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिलाने तथा शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को वर्तमान में दिए जा रहे मानदेय mandey को बढ़ाने की मांग की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *