शहीद दिवस उपलक्ष्य में 19 दिसम्बर को जनपद में रहेगा स्कूलों का स्थानीय अवकाश

By Ravi Singh

Published on:

शहीद दिवस उपलक्ष्य में 19 दिसम्बर को जनपद में रहेगा स्कूलों का स्थानीय अवकाश

शाहजहांपुर, 19 दिसंबर को देश भर में बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के ही दिन काकोरी कांड के बाद शाहजहांपुर से तीन अमर शहीदों को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था. काकोरी कांड के महानायक अशफाक उल्ला खां का परिवार उनके एक-एक ऐतिहासिक पल को संजोए हुए है।

शहीद दिवस उपलक्ष्य में 19 दिसम्बर को शाहजहांपुर जनपद में स्कूलों का स्थानीय अवकाश रहेगा , देखें यह विभागीय अवकाश तालिका।

1000507527

👉नोट : खबर का इस्तेमाल करने से पहले अपने ऑफिस से सम्पर्क करलें।

Leave a Comment