खुशखबरी! सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी फिसली, अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे, जानिए ताजा रेट

yellow gold6 2024 11 f5c29a437603b8eb6bf1dd1404538905 3x2 1

खुशखबरी! सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी फिसली, अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे, जानिए ताजा रेट

सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी khushkhabri है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार (16 दिसंबर, 2024) को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दस ग्राम सोना सस्ता होकर 78,350 रुपये का हो गया है.

स्टॉकिस्ट और रिटेलर्स की अंधाधुंध बिकवाली के कारण सोमवार Monday को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,150 रुपये लुढ़ककर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. शुक्रवार Friday को 99.9 फीसदी शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. सोमवार Monday को 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,150 रुपये घटकर 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

इसी तरह चांदी भी 300 रुपये घटकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम KG रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम KG पर बंद हुई थी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम KG की गिरावट आई है.अंतरराष्ट्रीय बाजारों market में कॉमेक्स सोना वायदा 2.70 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,678.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. एशियाई कारोबारी सत्र में चांदी 0.26 फीसदी बढ़कर 31.11 अमेरिकी डॉलर Dollor प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इस साल year रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद साल year 2025 में सोने की कीमतें और धीमी गति से बढ़ेंगी.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *