DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, जानिये जनवरी में कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

PM Kisan Yojana

DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, जानिये जनवरी में कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार government की ओर से साल में दो बार डीए DA में संशोधन (DA hike rules) किया जाता है। महंगाई भत्ते में पहली बढ़ोतरी जनवरी में होती है, वहीं डीए DA में दूसरी बढ़ोतरी जुलाई माह में की जाती है।अगर डीए DA बढ़ोतरी में देरी हो जाती है।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: 17 दिसम्बर 2024 को इस जिले में रहेंगा अवकाश, आदेश जारी, वजह जानिए

 तो ऐसी परिस्थिति में कर्मचारियों karmchariyon को बकाया महीने का डीए एरियर (DA arrear) दिया जाता है। डीए DA में बढ़ोतरी की वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होता है। वहीं उनके वेतन vetan में भी इजाफा (Salary Hike) देखा जाता है। अब अगली डीए DA बढ़ोतरी जनवरी 2025 में होनी है। 

अक्टूबर में बढ़ा यह आंकड़ा-

लेबर ब्यूरो द्वारा 30 नवंबर को कुछ आंकड़े जारी किए थे। अक्टूबर में जारी सूचकांक के मुताबिक महंगाई इंडेक्स (Inflation Index) बढ़कर 144.5 हो गया है। इसकी वजह से जनवरी 2025 में डीए DA में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। जुलाई 2024 (DA hike update news) से कर्मचारियों karmchariyon के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत कर दिया गया था। वहीं अब जनवरी 2025 में भी इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद डीए DA 56 प्रतिशत हो सकता है।

DA बढ़ोतरी का वेतन पर पड़ेगा प्रभाव

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike Update) 18,000 हजार रुपये है तो डीएDA में बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों karmchariyon के वेतन vetan में और भी इजाफा होगा। अगर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत कर दिया जाता है तो इससे कर्मचारियों (govt employees news) के वेतन पर ये प्रभाव होगा-

 

जुलाई 2024 तक महंगाई भत्ता (DA hike) : 18,000 रुपये x 53 प्रतिशत = 9,540 रुपये प्रति महीना

जनवरी 2025 तक महंगाई भत्ता : 18,000 रुपये x 56 प्रतिशत = 10,080 रुपये प्रति महीना

अगर डीए DA 3 फीसदी बढ़ जाता है तो इससे कर्मचारियों के वेतन vetan पर 540 रुपये प्रति महीना के प्रति महीने mahine का प्रभाव पड़ेगा।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *