5 दिन में छमाही परीक्षा तो 48 घंटे में रिजल्ट का फरमान, बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश से शिक्षकों की बढ़ी चिंता

Picsart 24 12 16 10 02 34 371

5 दिन में छमाही परीक्षा तो 48 घंटे में रिजल्ट का फरमान, बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश से शिक्षकों की बढ़ी चिंता

बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की ओर से संचालित परिषदीय स्कूलों school में 23 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं exam संचालित की जा रही हैं। ये परीक्षाएं पांच दिनों day’s तक चलेंगी। 48 घंटे के अंदर परिणाम घोषित कर रिपोर्ट कार्ड report card भी वितरित किया जाएगा। इसका पूरा दायित्व प्रधानाध्यापक को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें 👉  Teacher diary : दिनांक 16 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

ये भी पढ़ें 👉  लखनऊ : आउटसोर्स कर्मचारियों की नियमावली व न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए

बेसिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश से प्रधानाध्यापकों headmaster में उहापोह की स्थिति है।बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2,803 परिषदीय विद्यालय vidalaya संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में पांच लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ये परीक्षाएं अक्तूबर में होनी थीं, लेकिन नैट के कारण परीक्षाएं exam नहीं कराई जा सकीं। अब 23 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा Exam शुरू हो रही है, जो 28 दिसंबर तक चलेगी। 29 दिसंबर को रविवार के चलते अवकाश रहेगा।

भीषण ठंड के चलते सुबह 10 बजे से 2 बजे तक स्कूलों का समय करने की मांग

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *