जनवरी में केन्द्रीय कर्मचारियों का इतना बढ़ सकता है डीए

Post Office Scheme

जनवरी में केन्द्रीय कर्मचारियों का इतना बढ़ सकता है डीए

केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon को वेतन में इजाफा होने की खबरें news सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार government जल्द ही महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी कर सकती है। केंद्र सरकार द्वारा हर छह माह में DA संशोधित किया जाता है।

डीए DA में संशोधन की वजह से कर्मचारियों karmchariyon के वेतन vetan में भी इजाफा देखने को मिलता है। फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का DA (DA Hike) 53 प्रतिशत के हिसाब से डीए दिया जा रहा है। जिसको अगले साल जनवरी 2025 में बढ़ाया जाएगा। जनवरी 2025 में डीए DA बढ़कर 56 प्रतिशत हो सकता है। महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई से राहत दिलाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *