गायब रहने वाले शिक्षक को किया सस्पेंड, पढ़िए सूचना
अमेठी: विभिन्न आरोपों से घिरे शिक्षक को बीएसए BSA ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक teacher को अन्य स्कूल में संबद्ध किया गया है। शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी BEO भेंटुआ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
ये भी पढ़ें – दिसम्बर माह शिक्षक संकुल बैठक
बीएसए BSA संजय तिवारी ने बताया कि 16 नवंबर को पौने तीन बजे प्राथमिक विद्यालय vidalaya हरकरनपुर विकासखंड शाहगढ़ के निरीक्षण में सहायक अध्यापक शिवम गुप्ता अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद उन्हें स्पष्टीकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन उनका स्पष्टीकरण अपूर्ण एवं असंतोषजनक था।
उन्होंने बताया कि शिवम गुप्ता द्वारा शिक्षक गरिमा के विरुद्ध आचरण किया जाता है। उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना की जा रही है। वे निरीक्षण में अनुपस्थित रहते हैं और उनके द्वारा दायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। वह हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय vidalaya से गायब रहते हैं। इसके साथ ही शासन द्वारा निर्धारित निपुण भारत मिशन के प्रति भी वे गंभीर नहीं है।
इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए BSA ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें प्राथमिक विद्यालय इकसारा से सम्बद्ध किया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी BEO भेटुआ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
ये भी पढ़ें –शिक्षामित्र अनुदेशक की जल्द होगी CM से बात, तब हो सकता है सरकार का ऐलान! अभी इंतजार बाकी है।
ये भी पढ़ें – आज 30 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, कल से चलेगी पुरवाई; घना होगा कोहरा
ये भी पढ़ें – हर साल पा सकते हैं 40000 तक स्कॉलरशिप, 10वीं-12वीं पास के लिए एलआईसी की स्कीम
ये भी पढ़ें – शिक्षामित्र: शिक्षामित्रों के संघर्ष का होगा अंत, जल्द आएगा परिणाम! शिव कुमार शुक्ला ने दिया अपडेट!
Leave a Reply