दो बीईओ सहित 185 स्कूलों के स्टाफ को नोटिस जारी, पढ़ें पूरा मामला

Primary Ka Master

दो बीईओ सहित 185 स्कूलों के स्टाफ को नोटिस जारी, पढ़ें पूरा मामला

मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों school में छात्र उपस्थिति कम रहने पर बीएसए BSA ने बड़ी कार्रवाई की है।जिले के 185 स्कूलों के समस्त स्टाफ को नोटिस notice जारी किया गया है। वहीं दो खंड शिक्षाधिकारियों BEO को कठोर चेतावनी का नोटिस जारी हुआ है। 

बीएसए BSA दीपिका गुप्ता ने मध्यान्ह भोजन योजना के माध्यम से जिले के स्कूलों school की पिछले चार महीने सितंबर, अक्तूबर, नवंबर और 10 दिसंबर तक की उपस्थिति की जांच की। जांच के दौरान छात्र उपस्थिति काफी कम मिली। जिले के सभी नौ विकास खंड में कम उपस्थिति वाले 20-20 स्कूलों school तथा नगर क्षेत्र से कम उपस्थिति वाले पांच स्कूलों school कुल 185 स्कूलों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ को नोटिस जारी किया। नोटिस notice में कहा गया कि आगामी महीने में छात्र उपस्थिति बढ़ाई जाए। अगले निरीक्षण में यदि छात्र उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

बीएसए ने छात्र उपस्थिति कम रहने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों BEO को भी दोषी पाया है। बीएसए BSA ने खंड शिक्षाधिकारी मैनपुरी रवि प्रकाश, खंड शिक्षाधिकारी किशनी सुनील कुमार दुबे को किशनी और मैनपुरी विकास खंड में छात्र उपस्थिति अत्यधिक कम पाए जाने पर कठोर चेतावनी देते हुए पत्र जारी किया है।

80 प्रतिशत उपस्थिति न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी 

बीएसए BSA ने खंड शिक्षाधिकारियों BEO को जारी पत्र में कहा है कि आगामी महीने में उनके क्षेत्र के स्कूलों school में छात्र उपस्थिति 80 प्रतिशत होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो माना जाएगा कि उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। बीएसए BSA ने चेतावनी दी कि ऐसे में उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की जाएगी। 

जिले के स्कूलों school में छात्र उपस्थिति काफी कम हो रही है। इसके चलते शासन ने नाराजगी जताई है। जिले में छात्र उपस्थिति को बढ़ाने को लेकर जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया है। 

– दीपिका गुप्ता, बीएसए BSA

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *