घोषित हुईं परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा की तारीखें, 30 दिसंबर को बंटेगा रिजल्ट, जानिए कार्यक्रम

GOOD NEWS

घोषित हुईं परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा की तारीखें, 30 दिसंबर को बंटेगा रिजल्ट, जानिए कार्यक्रम

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में छमाही परीक्षा Exam का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इसके अनुसार कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की छमाही परीक्षा Exam 23 से 28 दिसंबर के बीच (किसी एक दिन में) आयोजित की जाएंगी।29 दिसंबर तक कॉपियों का मूल्यांकन व 30 दिसंबर December को परीक्षाफल जारी कर, प्रगति रिपोर्ट report वितरित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय की ओर से परख राष्ट्रीय सर्वे व प्रदेश स्तर पर निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) NET के आयोजन की वजह से इस बार छमाही परीक्षाएं exam अपेक्षाकृत थोड़ी देर से हो रही हैं। प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ रहे 1.52 करोड़ छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग vibhag ने बुधवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर समय-सारिणी व निर्देश 14 दिसंबर तक भेजे जाएंगे।

GOOD NEWS

परीक्षा Exam के लिए डायट के माध्यम से बीएसए BSA मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करके बीईओ BEO को उपलब्ध कराएंगे। बीईओ BEO इसे विद्यालय स्तर पर पहुचाएंगे। विद्यालयों vidalaya में ब्लैक बोर्ड व प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी कराकर छमाही परीक्षा Exam कराई जाएगी। कक्षा एक की छमाही परीक्षा Exam मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होगी। यह 50-50 नंबर की होगी।

वहीं कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होगी। यह 70-30 नंबर की होगी।बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम में कक्षा छह में हिंदी और सात व आठ में विज्ञान विषय अंकित नहीं है। उत्तर प्रदेश UP बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ teacher sangh के निर्भय सिंह ने कहा कि विभाग स्पस्ट आदेश जारी करे ताकि इन विषयों की परीक्षा Exam आयोजित की जा सके। वहीं उप शिक्षा निदेशक डॉ. संजय ने इसे मानवीय भूल बताते हुए बृहस्पतिवार को संशोधित समय सारणी जारी करने की बात कही।

READ MORE 

शीतकालीन छुट्टी : इस राज्य में 23 दिसंबर से सभी स्कूल और कॉलेज की छुट्टी, बच्चों के चेहरे पर खुशी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *