शिक्षामित्र के सहारे चल रहा विद्यालय, शिक्षक का इंतजार, पढ़िए सूचना

Picsart 24 12 11 06 27 55 755

शिक्षामित्र के सहारे चल रहा विद्यालय, शिक्षक का इंतजार, पढ़िए सूचना

विद्यालय नई बस्ती-4 कांशीराम कालोनी नगर क्षेत्र बिजनौर में नौनिहालों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस शिक्षा के मंदिर में पिछले काफी समय से कोई अध्यापक teacher तैनात नहीं है।शिक्षामित्र के समारे इस विद्यालय को चलाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें 👉 विधानसभा सत्र 16 से, दूसरा अनुपूरक बजट 17 को

इस विद्यालय vidyalay में दूसरे स्कूल की शिक्षामित्र को लगाया गया है। सरकारी स्कूलों school में बच्चों की शिक्षा पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं। करोड़ों खर्च के बावजूद भी कई स्कूलों school की हालत दयनीय है। नगर क्षेत्र बिजनौर के प्राथमिक विद्यालय vidalay नई बस्ती 4 में पिछले काफी समय से कोई अध्यापक तैनात नहीं है। इस विद्यालय में बच्चे अध्यापक teacher का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें 👉 Ayushman Bharat Vandana Card : बुजुर्गों का ख्याल रखेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड

शिक्षामित्र के सहारे चल रहा विद्यालय, शिक्षक का इंतजार, पढ़िए सूचना
शिक्षामित्र के सहारे चल रहा विद्यालय, शिक्षक का इंतजार, पढ़िए सूचना

विभागीय अधिकारियों ने इस विद्यालय में दूसरे विद्यालय से एक शिक्षामित्र को भेजा है। पहले शिफ्टों में इस स्कूल school को खोला जाता था लेकिन अब शिक्षामित्र shikshamitra के सहारे यह विद्यालय vidalaya चल रहा है। इस विद्यालय vidalaya में करीब 90 बच्चे हैं।

इस विद्यालय vidalaya में अध्यापक की तैनाती कब होगी कहना मुश्किल है। वहीं नगर क्षेत्र में ही राजकीय बेसिक कन्या प्राइमरी स्कूल में भी कोई अध्यापक teacher नहीं है। इस विद्यालय vidalaya में अफसरों एक अध्यापक को भेजकर वैकल्पिक व्यवस्था की है ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न होने पाए। ऐसे हालात में सरकारी स्कूल कैसे पब्लिक स्कूलों school को टक्कर दे पाएंगे।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *